Holiday : हरियाणा के इन जिलों में 22 और 25 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानिए कारण

चंडीगढ़। हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार जिलों में 22 नवंबर व 25 नवंबर को सार्वजिनक अवकाश रहेगा। हरियाणा सरकार की ओर से यह फैसला इन जिलों में होने वाले जिला परिषद तथा पंचायत समिति के सदस्यों के चुनावों के लिए होने वाले मतदान के मद्देनजर लिया गया है। इन जिलों के अधिकार क्षेत्र में राज्य सरकार के कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों आदि में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इन कार्यालयों व संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। पंचायती राज संस्थानों के क्षेत्रों में स्थित कारखानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों इत्यादि में भी 22 नवंबर व 25 नवंबर, 2022 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे इन संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी भी वोट डाल सकेंगे।
तीसरे चरण में 22 लाख 08 हजार 849 मतदाता
हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 22 लाख 08 हजार 849 मतदाता हैं। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष, 10 लाख 23 हजार 341 महिलाएं और 58 अन्य शामिल हैं। इन 4 जिलों में कुल 2,655 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील हैं। तीसरे व अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 25 ब्लॉक हैं। इनमें 929 सरपंच, 10,362 पंच, 559 पंचायत समिति सदस्य एवं 78 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS