हरियाणा में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, बढ़ाई गई छुट्टियां, शिक्षा मंत्री बोले- अभिभावकों में कोरोना का डर

चंडीगढ़। प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह गुर्जर ने स्कूलों में अवकाश 15 जुलाई तक बढ़ा दिए जाने का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही संक्रमण कम हो रहा है लेकिन अभी किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने कहा कि पूरे हालात पर हमारी नजर बनी हुई है, केस भी कम आ रहे हैं। दूसरा वैक्सीनेशन की मुहिम चल रही है। आने वाले वक्त में अगर हालात काबू में रहे, तो स्कूलों को खोलने पर विचार किया जा सकता है। शिक्षा मंत्री साफ कर दिया है कि काफी लोगों के सामने इस समय संकट है, कईं लोगों के पास में निजी स्कूलों को पैसा देने के लिए नहीं हैं, राज्य सरकार की डयूटी है कि उन्हें दाखिला मिले और पढ़ाई हो उनका प्रवेश देना ही होगा। लेकिन हम निजी स्कूलों की बकाया राशि दिलाने के लिए भी इनकार नहीं कर करे।
एसएलसी विवाद पर बोले मंत्री हमारी जिम्मेदारी उन्हें प्रवेश देने की
शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह का एसएलसी विवाद में कहना है कि पूरे मामले में हमारी डयूटी बच्चों को शिक्षा व प्रवेश देना फर्ज है। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि गरीब बच्चों को टैब देने के लिए सरकार ने बजट भी फाइनल कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पांच सौ करोड़ के लगभग के बजट का प्रावधान भी कर लिया है।
चौटाला अब करिश्मा नहीं कर सकते
प्रदेश के शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कंवरपाल पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई को लेकर कहा कि चौटाला सक्रिय राजनीति में तो रहेंगे क्योंकि वे बैठने वाले व्यक्ति नहीं हैं। लेकिन अब उनकी उम्र हो गई है, इसलिए करिश्मे की उम्मीद मत रखो। उन्होंने अभय चौटाला द्वारा कांग्रेस नेताओं पर लगाए जा रहे आरोपों को कहा कि यह एक अदालती मामला है एफआईआर कराने से कोई व्यक्ति दोषी अथवा निर्दोष नहीं होता, वैसे, मुझे इस मामले में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS