अब होमगार्ड विभाग भी डिजिटल : होमगार्डों की भर्ती और तैनाती पोर्टल से होगी, बायोमैट्रिक हाजिरी लगेगी

Haryana : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद में हरियाणा होमगार्ड (विभाग) गृहरक्षियों की ड्यूटी लगाने से लेकर बाकी सारा काम कंप्यूटर करेगा, जिसके लिए प्रदेश के गृहमंत्री विज ने पोर्टल लांच कर दिया है। गृहमंत्री विज ने इसमें अभी सुधार के लिए कई बिंदुओं पर काम करने के लिए आला अफसरों को निर्देश दिया है।
एसीएस गृह विभाग राजीव अरोड़ा और डीजीपी पीके अग्रवाल के अलावा डीजी होमगार्ड देशराज सिंह, डीएसपी तान्या सिंह ने इस पोर्टल और डिजिटाइजेशन के फायदे गिनवाए। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि होमगार्ड में कामकाज को मैनुअल बंद कर कंप्यूटराइजेशन करने को लेकर मंत्री विज ने गंभीरता दिखाई थी, साथ ही डीजी होमगार्ड को इस दिशा में गंभीरता के साथ काम करने को कहा था। बहरहाल, लंबे इंतजार के बाद इसकी लांचिंग हो जाने के साथ ही अफसरों ने भी राहत की सांस ली है।
डीजी होमगार्ड देशराज सिंह का कहना है कि हमने सभी जिलों में कमाडेंट को अपने स्तर पर कोई भी भर्ती पर पहले ही रोक लगाई थी। इस वक्त हमारे पास में 12 हजार के करीब गृह रक्षी हैं। डीजी का कहना है कि आने वाले वक्त में भर्ती की प्रक्रिया पारदर्शी होगी। मैनुअल, कोई कामकाज नहीं होगा बल्कि बायोमीट्रिक से हाजिरी व मानदेय भी उसी से बनेगा। यहां पर उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हरिभूमि ने सबसे पहले होमगार्ड्स विभाग की सूरत और सीरत बदलने की तैयारी की सूचना दी थी। इस क्रम में डीजी होमगार्ड ने गृहमंत्री और राज्य के आला अफसरों से मुलाकात की है।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि होमगार्ड के स्वयंसेवकों को विभिन्न सुविधाएं देने लिए विभिन्न स्तरों पर बातचीत की जा रही हैं ताकि होमगार्ड के स्वयंसेवकों को भी पुलिस कर्मचारियों के समान सुविधाएं मिल सकें। विज ने यहां होमगार्डस एवं सिविल डिफेंस विभाग के ऑनलाइन ड्यूटी रोस्टर सिस्टम के शुभारंभ अवसर पर दी। इस पोर्टल के शुरू होने से होमगार्ड के स्वयंसेवकों को ऑनलाइन तरीके से ड्यूटी पर भेजा जाएगा। गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वयंसेवकों का सेवा रिकार्ड व अन्य चीजें भी डिजिटल की जाए।
अब नहीं चलेगी मनमर्जी
पूर्व में जिलों के अंदर भ्रष्टाचार संबंधी आरोप लगते रहे हैं, अक्सर होमगार्ड गोलमाल, भाई भतीजावाद के आरोप लगाते रहे हैं। कईं कमांडेंट मनमर्जी से होमगार्ड रखने, ड्यूटी लगाने का काम करते थे। लेकिनअब यह सारा कुछ किसी के हाथ में नहीं रहा है, अर्थात पारदर्शिता से होगा। होमगार्ड रखने, ड्यूटी लगाने में खेल नहीं चलेगा। इतना ही नहीं पोर्टल के अंदर कुछ बातों की तरफ गृहमंत्री ने अफसरों को ध्यान देने के लिए कहा है ताकि किसी भी किस्म की कोई गुंजाइश नहीं बचे। यहां पर उल्लेखनीय है कि कुछ अर्सा पहले हिसार जिले के अंदर होमगार्ड विभाग में करप्शन और कईं तरह के गंभीर आरोप संबंधी वीडियो भी वायरल हुए थे। शिकायतें राज्य के गृहमंत्री तक आई थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS