Kurukshetra में होमगार्ड कर्मी ने बेरहमी से रिक्शा चालक को पीटा, मामला दर्ज

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
शहर के पुराने बस अड्डे के समीप लगाए गए पुलिस नाके के समीप एक वृद्ध रिक्शा चालक (Rickshaw driver) को पीने का पानी पीना उस समय महंगा पड़ गया, जब नाके पर तैनात एक होमगार्ड कर्मचारी ने रिक्शा चालक को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। होमगार्ड कर्मी (Home guard) ने रिक्शा चालक की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि वह लहूलुहान हो गया। रिक्शा चालक की पिटाई होता देख साथ लगते टैक्सी स्टैंड के चालक उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। इतना ही नहीं वहां मौके पर तैनात एक पुलिस कर्मी (Police personnel) ने भी बीच बचाव किया, लेकिन होमगार्ड के सिर पर नशा सवार था और वह वृद्ध रिक्शा चालक को पीटता रहा। लोगों की भीड़ बढती और रिक्शा चालक को लहूलुहान देखकर होमगार्ड कर्मचारी मौके से फरार हो गया।
रिक्शा चालक की शिकायत पर पुलिस ने होमगार्ड कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रिक्शा चालक का आरोप है कि वह अपने बेटे के साथ रिक्शा में लकडि़यां लेकर घर की ओर जा रहा था। जब वह पुराने बस अड्डे के समीप बने पुलिस नाके पर पहुंचा तो उसने पानी पीने के लिए सड़क के किनारे रिक्शा रोक दी। पुलिस नाके पर खड़े एक होमगार्ड कर्मी ने उसे टोका तो उसने उसे बताया कि वह पानी पीकर रिक्शा लेकर चला जाएगा। इतनी बात कहने के बाद होमगार्ड कर्मचारी ताव में आ गया और उसने डंडे के साथ उसे पीटना शुरू कर दिया। होमगार्ड कर्मचारी उसे तब तक पीटता रहा जब तक वह लहूलुहान नहीं हो गया। जब टैक्सी चालक और कुछ राहगीर लोग मौके पर पहुंच गए तो उन्हें देखकर होमगार्ड कर्मी मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया।
इस बारे में जब सुभाष मंडी पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एक रिक्शा चालक की पिटाई का मामले की शिकायत पुलिस के पास आई थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी होमगार्ड कर्मचारी को पुराने बस अड्डे के समीप लगाए गए नाके से हटा दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS