हरियाणा में अब नए सिस्टम से होगी होमगार्ड की तैनाती, 12 हजार युवाओं का डाटा फीड

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़
हरियाणा होमगार्ड विभाग कईं तरह की चुनौतियों से जूझ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि विभाग में एक क्रांतिकारी साफ्टवेयर के इस्तेमाल की बारी आई गई है। अर्थात भाई-भतीजावाद व अपने चहेतों की ड्यूटी मनचाही जगह पर लगा दिए जाने की परंपरा समाप्त होने जा रही है। डीजी होमगार्ड किसी भी दिन इसकी शुरुआत सूबे के गृहमंत्री व एसीएस होम से कराने की तैयारी कर चुके हैं। यहां पर बता दें कि इस संबंध में खुद गृहमंत्री अनिल विज ने पुराने सिंडिकेट को तोड़ने का आदेश कईं प्रकार के शोषण की शिकायतें मिलने के बाद में निर्देश दिए थे। डीजी होमगार्ड देशराज सिंह ने इस दिशा में खुद भी कईं कदम उठा दिए हैं, कईं जिलों में बड़े बदलाव किए हैं, साथ ही पुराने सिस्टम को तोड़न का काम किया है।
बताया गया है कि होमगार्ड के युवाओं की ड्यूटी अब रोस्टर में जुगाड़बाजी से नहीं बल्कि ऑनलाइन साफ्टवेयर करेगा, जिसमें कोई भी हेराफेरी की संभावना समाप्त होने जा रही है। इसके आने के साथ ही होमगार्ड्स की पुरानी शिकायतें समाप्त होने जा रही हैं। ड्यूटी अब आने वाले दिनों में अफसरों की मनमर्जी से नहीं बल्कि कंप्यूटर की क्लिक के साथ में होगी। इतना ही नहीं इन युवाओं का शोषण करने वालों पर भी शिकंजा कसने जा रहा है। डीजी होमगार्ड का कहना है कि विभाग में कोई भी शिकायत मिली, तो संबंधित व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। होमगार्ड विभाग में ऑनलाइन तैनाती का सॉफ्टवेयर अपने परीक्षण व परीक्षा में पास हो चुका है। सूबे में इस समय राज्यभर के विभिन्न जिलों में काम करने वाले 12 हजार से ज्यादा युवाओं का ब्योरा फीड कर लिया गया है। अब बस प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज और एसीएस जिस दिन भी इसकी शुरुआत कर देंगे, उसी दिन विभाग में बड़ा बदलाव होने की बारी है।
गृह मंत्री अनिल विज और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा भी विभाग में इस बड़े बदलाव की प्रशंसा कर रहे हैं। डीजी होम गार्ड चाहते हैं कि जल्द ही गृहमंत्री के हाथों से यह काम हो जाए, इसको लेकर वे वक्त भी मांग चुके हैं। इस तरह से अब किसी भी दिन एक क्लिक के साथ में यह काम करना शुरु कर देगा। इसके आने के साथ ही युवाओं को एक सप्ताह पहले मैसेज के जरिए ड्यूटी की जानकारी कर दी जाएगी। इसके अलावा जो युवा पहले से ड्यूटी पर कार्यरत होंगे उन्हें विश्राम (ब्रेक) की जानकारी भी एक सप्ताह पहले दी जाएगी। खास बात यह है कि होमगार्ड महकमे को ऑनलाइन करने के लिए विभाग के डीजी देशराज लंबे समय से प्रयास करने की पहल करना चाहते थे, मंत्री की इजाजत मिलने के साथ ही उन्होंने इस काम को तेज कर दिया था।
पहले ड्यूटी का काम और बाद में भर्ती भी साफ्टवेयर से
पहले चरण में सूब के होमगार्ड्स की ड्यूटी का काम ऑनलाइन करने के साथ ही होमगार्ड की भर्ती का काम भी ऑनलाइन तरीके से शुरू किया जाएगा। यही नहीं विभाग के कई अन्य काम को भी ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है। यहां पर यह भी याद दिला दें कि होमगार्ड विभाग में लंबे समय से जवानों की भर्ती व ड्यूटी में भ्रष्टाचार की शिकायतें की जा रहीं थी। कई जिलों में करप्शन और बड़े मामले होने के कारण शिकायतों पर जांच कराई व दोषियों पर शिकंजा भी कसा गया था। इस तरह की भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों पर मंत्री भी काफी नाराज थे। जिसे रोकने के लिए मंत्री ने साफ साफ निर्देश जारी कर दिया था, साथ ही दोषियों पर शिकंजा कसने के लिए कहा था।
तैयार हुआ ऑनलाइन सिस्टम
प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि हम होमगार्ड्स की डयूटी में पूरी तरह से पारदर्शिता चाहते हैं, ताकि एक भी शिकायत नहीं मिले, साथ ही इनकी मांगों को लेकर भी हमने कईं ठोस कदम उठाए हैं। अनिल विज ने साफ कहा है कि अब साफ्टवेयर की शुरुआत के साथ ही आमूलचूल परिवर्तन होने जा रहे हैं। विज ने आगे कहा कि होमगार्ड जवानों की स्थिति सुधारने के लिए ऑनलाइन सिस्टम के साथ ही हमने भर्ती में पारदर्शिता बरतने के लिए भी तैयारी कर ली है। जवानों की ट्रेनिंग के लिए अलग से प्रशिक्षण केंद्र भी बनाया जाएगा, जहां पर पुलिस जवानों की तरह से ही ट्रेनिंग दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS