Haryana : कंटेनमेंट जोन में अब होमगार्ड संभालेंगे कमान

चंडीगढ़। हरियाणा में बढ़ते काेरोना संक्रमण(Corona infection) और मरीजों की संख्या चिंता बढ़ाने वाली है, इस काम में कोरोना योद्धा बनी हरियाणा पुलिस के सामने भी चुनौतियां कम नहीं हैं। पुलिस में मैनपावर की कमी के साथ साथ अन्य जिम्मेवारी भी कंधे पर होने के कारण आने वाले वक्त में जरूरत के हिसाब से कंटेनमेंट जोन में होमगार्ड पुलिस के जवानों के स्थान पर कमान संभालेंगे। इतना ही नहीं विभिन्न सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी करने वाले निजी सिक्योरिटी गार्ड्स(Private security guards) के लिए भी राहत भरी खबर है। इनकी सेवाएं तीन माह के लिए बढ़ा दी गई हैं। गृहमंत्री की ओर से राज्य के एसीएस होम को इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।
इन दिनों मैक्स अस्पताल में भर्ती प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज(Home and Health Minister Anil Vij) ने निर्देश जारी करते हुए अब कंटेनमेंट जोन में जहां-जहां जरूरत होगी, वहां पर होमगार्ड युवाओं को तैनात करने का आदेश जारी कर दिया है। अब इससे जहां पुलिस को अतिरिक्त मैनपावर मिलेगी, वहीं पंजीकृत होमगार्ड्स को काम भी मिल जाएगा।
बताया गया है कि हरियाणा राज्य होमगार्ड विभाग में लगभग 16 हजार होमगार्डस पंजीकृत हैं। जिसमें से पचास फीसदी को एक बार में काम मिलता है, बाकी को रोस्टर के हिसाब से काम दिया जाता है। अब कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए इनकी ड्यूटी लेने का आदेश जारी होने के साथ ही पंजीकऱण के बाद इंतजार कर रहे होमगार्ड मोर्चा संभालेंगे। गृह विभाग को कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर युवाओं को होमगार्ड में भर्ती कर डयूटी पर लगाया जाए।
यहां पर बता दें कि राज्य में कोरोना का संक्रमण और मरीज बढ़ते जा रहे हैं। अकेले गुरुग्राम में 48 फीसदी मरीज हैं। एनसीआर के फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, झज्जर रोहतक के अलावा भी बाकी जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है। हालात चुनौतीपूर्ण हो रहे हैं। अधिकांश पुलिस कर्मियों की डयूटी कोरोनाकाल के कामकाज में लगी हुई है।
अंतिम वर्ष के डाक्टरों की लगेगी ड्यूटी
चुनौतीपूर्ण समय व कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अब राज्य के सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों से एमबीबीएस करने वाले अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की डयूटी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा राज्य के आयुर्वेद के डाक्टरों की भी डयूटी लगाई जाएगी ताकि यह सभी घर घर जाकर काम करें, क्वारंटीन सेंटरों में भी जाकर काम करें।
अस्पताल की सुरक्षा में लगें रहेंगे निजी गार्ड
हरियाणा के सामान्य अस्पतालों में होमगार्डस फिलहाल तैनात नहीं होंगे, क्योंकि उनकी सेवाएं बाहर कोरोना से निपटने के लिए ली जाएंगी। अस्पतालों में पूर्व से ड्यूटी करने वाले निजी कंपनी के गार्ड्स ही ड्यूटी करेंगे। पूर्व में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने होमगार्ड्स को रोजगार प्रदान करने के लिए आदेश जारी करते हुए अस्पतालों की सुरक्षा में लगाने का आदेश दिया था। लेकिन फिलहाल तमाम चुनौती देखते हुए पुराने गार्डों का तीन माह का समय बढ़ा दिया गया है। जबकि अस्पतालों के लिए रखे जाने वाले होमगार्ड्स की डयूटी बाहर कंटनेमेंट जोन में ली जाएंगी।
कोरोना निंयत्रण के लिए उठा रहे कदम : अनिल विज
प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कईं कदम उठाए जा रहे हैं। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हमने हर स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की हुई है। निजी सिक्योरिटी गार्डों का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है। होमगार्ड्स की डयूटी के साथ साथ मेडिकल कालेजों में अंतिम वर्ष के डाक्टरों की सेवाएं भी जरूरत पड़ने पर लेने की तैयारी है।
हरियाणा में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी 742 हुए
राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 742 हो गई है। संक्रमण बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। क्वारंटीन किए जाने वाले लोगों की संख्या भी ज्यादा है। इसीलिए पुलिस को अतिरिक्त मैनपावर की जरूरत होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS