गृह मंत्री अनिल विज का Manish Sisodia पर तंज : भाजपा साफ सुथरी पार्टी है सिसोदिया को लेकर गन्दा नहीं कर सकते

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज आप पार्टी के नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बयानी हमला करते हुए कहा कि ''सिसोदिया को पार्टी में लेकर पार्टी को गन्दा नहीं कर सकते। विज ने कहा सिसोदिया सेल्फ सजेशन दे रहे हैं कि उन्हें पार्टी में लो और उनके केस वापस ले लो''। विज ने सिसोदिया से प्रश्न करते हुए कहा कि ''वो बताएं उन्हें भाजपा के किस नेता ने पार्टी में आने का न्योता दिया ? विज ने अरविंद केजरीवाल पर भी व्यंग कसते हुए कहा कि ''सवाल कोई भी पूछ लो उन्हें सिर्फ माई बेस्ट फ्रेंड का निबंध लिखना आता है।
विज मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमत्री मनीष सिसोदिया द्वारा उन्हें सीएम पद की पेशकश पर सिसोदिया पर बड़ा ब्यान दे डाला। विज ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी एक साफ सुथरी पार्टी है, मनीष सिसोदिया को लेकर हमे पार्टी को गंदा नही करना है''। विज ने सिसोदिया के ट्वीट पर कहा कि ''ये भी एक ऑटो सजेशन का तरीका होता है, ये बताने का कि मुझे पार्टी में ले लो और मेरा केस वापस ले लो''।
विज ने सिसोदिया पर कई सवाल खड़े किये और कहा कि मनीष सिसोदिया बताए कि उन्हें सीएम बनने का न्योता किसने दिया ? किसने उन्हें बुलाया ? किसने उनसे बात की ? आखिरकार सिसोदिया उपमुख्यमंत्री है किसी ऊंचे कद का व्यक्ति ही इनसे बात करेगा। लिहाजा सिसोदिया बताए कि उन्हें किसने बुलाया ? विज ने फिर दोहराया कि सिसोदिया खुद से सुझाव दे रहे है कि मेरे केस माफ कर दो और मैं बीजेपी में आ जाऊंगा, लेकिन हमे भाजपा को गंदा नही करना।
सिसोदिया पर भले ही भाजपा नेता कितना ही आक्रामक रुख अपना रहे हो, लेकिन केजरीवाल सिसोदिया की तारीफ करने से नहीं हटते और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित करने की बात कर रहे है। विज ने केजरीवाल के इस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी और व्यंगात्मक तरीके से एक कहानी सुनाते हुए कहा "कि मेरा एक दोस्त होता था वो जब भी परीक्षा में जाता था तो प्रश्न कोई भी पूछो वो माई बेस्ट फ्रेंड का निबंध लिख आता था क्योंकि उसको उसके सिवा कुछ आता नहीं था"। विज ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''बात तो भ्रष्टाचार, एक्साइज पॉलिसी की हो रही है। आरोप एक्साइज पॉलिसी पर लगाए जा रहे है और उसके बारे में आप एक भी शब्द नहीं बोल रहे और कभी शिक्षा नीति और कभी स्वास्थ्य की बात करते हो''।
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने हॉल ही में ट्वीट करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात में "ईज आफ डूईंग डरग बिजनेस" पर कई सवाल खड़े किए जिस पर भी अनिल विज ने राहुल गांधी पर पलटवार किया और कहा कि खुद ही विरोधाभासी बयान दे रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS