गृहमंंत्री अनिल विज की कोरोना रिपोर्ट दूसरी बार भी पॉजिटिव, रोहतक पीजीआई शिफ्ट

गृहमंंत्री अनिल विज की कोरोना रिपोर्ट दूसरी बार भी पॉजिटिव, रोहतक पीजीआई शिफ्ट
X
विज की दूसरी कोरोना रिपोर्ट (Corona report) भी आज पॉजिटिव आई है। हालांकि सीटी लैबल में काफी सुधार हुआ है जो 14 से बढ़कर 21 तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को देर शाम अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल (Civil hospital) से रोहतक पीजीआई. शिफ्ट कर दिया गया है। डाक्टरों के अनुसार उनके फेफड़े में आंशिक तौर पर संक्रमण है जिसके चलते अब पीजीआई. रोहतक के वरिष्ठ डाक्टर उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखेंगे।

विज की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव आई है। हालांकि सीटी लैबल में काफी सुधार (improvement) हुआ है जो 14 से बढ़कर 21 तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

कोविड की टैस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मंत्री विज अम्बाला छावनी के सिविल अस्पताल में दाखिल हो गए थे। उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने और फेफड़े में संक्रमण आने के कारण स्थानीय डाक्टरों ने उन्हें पीजीआई. रोहतक रैफर किया है।

देर शाम करीब 8 बजे मंत्री विज एम्बूलैंस के जरिए अम्बाला से रोहतक पीजीआई. के लिए रवाना हो गए। मंत्री विज ने कहा कि वह ठीक महसूस कर रहे हैं लेकिन डाक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें रोहतक पी.जी.आई. जाना पड़ रहा है।

Tags

Next Story