गृहमंत्री अनिल विज ने किसानों को दे डाली नसीहत, बोले बातचीत का न्यौता ठुकराने की बजाय डेडलॉक खत्म करें

गृहमंत्री अनिल विज ने किसानों को दे डाली नसीहत, बोले बातचीत का न्यौता ठुकराने की बजाय डेडलॉक खत्म करें
X
गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि दिल्ली में कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन करने वाले किसानों ने अमित शाह का सशर्त बातचीत का न्यौता (Invitation) ठुकरा दिया है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अब ये डेड लॉक खत्म होना चाहिए

चंडीगढ़। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री अनिल विज का कहना है कि किसानों को बातचीत का न्योता ठुकराने के बजाय डेडलॉक (Deadlock) को खत्म करना चाहिए। अनिल विज का कहना है कि किसानों को किसी की सियासी चाल में नहीं आना चाहिए।

अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन करने वाले किसानों ने अमित शाह का सशर्त बातचीत का न्यौता ठुकरा दिया है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अब ये डेड लॉक खत्म होना चाहिए, क्योंकि धरती पुत्र खेत मे काम करता हुआ ही अच्छा लगता है।

विज ने कहा कि अब ये डेड लॉक खत्म होकर जल्दी ही वार्ता होनी चाहिए और इसे आत्म सम्मान का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। हरियाणा और पंजाब (Punjab) के सीएम के बीच छिड़ी जुबानी जंग के मुद्दे पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी।

विज ने कैप्टन के सवालों के जवाब में कैप्टन अमरिंदर पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि पहले तो ये कह रहे थे कि इन्हें फोन आया ही नहीं, अब कहते हैं मोबाइल पर नहीं किया, फिर कहेंगे मुझे आकर जगाया नहीं। विज ने कैप्टन के प्रशासन को भी नकारा बताते हुए कहा कि क्या आपका प्रशासन इतना नखिद है कि एक मुख्यमंत्री का फोन आता है, चाहे किसी भी फोन पर आए वो आपको बताता नहीं।

इसका मतलब ये है कि आपका प्रशासन पर से नियंत्रण खत्म हो गया है। विज ने कहा कि यह कोई लड़ाई नहीं है यह तो हमारे मुख्यमंत्री का धर्म बनता था कि अगर पंजाब से इतनी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं तो उनके बारे में पंजाब के सीएम से बात करें। विज ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बात करना जरूरी होता है और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फोन भी किया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया तो वो जाने।

Tags

Next Story