गृहमंत्री अनिल विज का पंजाब के सीएम पर पलटवार, बोले किसानों को वे ही उकसा रहे हैं

पानीपत। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister) कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने किसानों को भडका कर आंदोलन शुरू करवाया है। देश के 36 राज्य है, वहीं आंदोलन में पंजाब के अलावा अन्य किसी राज्य के किसान भाग नहीं ले रहे है।
क्या कारण है कि जो पंजाब के किसान ही आंदोलन कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के सीएम कै.सिंह के उकसावे पर ही वहां के किसान आंदोलन के लिए दिल्ली कूच कर रहे है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार, किसानोंकी हितैषी सरकार है, तीनों बिल किसान हितकारी है और किसानों की जो भी समस्याएं है वे बातचीत से ही हल होगी। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार जब किसानों से बातचीत के लिए तैयार है तो फिर आंदोलन करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सभी समस्याओं का हल बातचीत से ही हुआ है और आगे भी वार्ता ही समस्याओं (problems) के हल का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के सीएम कै.अमरेंद्र से बातचीत के लिए कई बार फोन किया, ताकि वहां से हरियाणा के रास्ते दिल्ली जाने वाले किसानों की फीडबैक ली जा सके, लेकिन गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करते हुए पंजाब के सीएम ने बातचीत नहीं की।
गृह मंत्री, सोमवार की देर शाम पानीपत में भाजपा के नेता हरीश शर्मा के निधन पर पीडित परिवार को सांत्वना देने आए थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि हरीश शर्मा की मौत के मामले की जांच के लिए एडीजीपी संदीप खिरवार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था और एसआईटी की जांच जारी है।
उन्होंने एसआईटी से इस मामले की जांच दो दिन में पूरी कर रिपोर्ट मांगी थी, वहीं एसआईटी ने उन्हें जानकारी दी कि यह मामला गंभीर है और इसकी जांच में समय लगेगा, इसके चलते उन्होंने एसआईटी की मांग पर जांच की अवधि बढाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS