गृह मंत्री विज ने सुनी फरियाद : दो सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, एक का तबादला करने के आदेश

अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में आयोजित जनता दरबार में हरियाणा के कौने-कौने से आए तीन हजार से ज्यादा प्रार्थियों की शिकायतों को अपने परिचित तलख अंदाज में सुना और अधिकारियों को तीव्रता से इनका समाधान कराने के निर्देश दिए। अनिल विज ने अलग-अलग मामलों की जांच में ढिलाई बरतने वाले दो सब इंस्पक्टरों को लाइन हाजिर करने तथा एक सब इंस्पेक्टर का तबादला करने के आदेश भी जारी किए। दरबार के बीच ही अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से गृह मंत्री के आदेशों की पालना करते हुए इन कर्मचारियों के तबादले आर्डर की कापी मंत्री विज को मोबाइल पर भेजी। जनता दरबार में गृह मंत्री ने अलग-अलग मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए जबकि कई मामलों में अलग-अलग जिलों के अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दरबार के दौरान फरियादियों की शाम तक लंबी-लंबी कतारें लगी रही।
इन मामलों में कार्रवाई के निर्देश
जनता दरबार के दौरान तरावड़ी जिले से आई एक बुजुर्ग महिला ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी की है और ससुराल पक्ष के लोग उसे तंग करते हैं, जिसके चलते उसके पेट में पल रहा बच्चा भी मर गया है। उसका आरोप था कि मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर सुखविन्द्र सिंह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। शिकायत सुनते ही गृह मंत्री विज ने मामले में एसआईटी बनाने व पीएनडीटी के तहत केस दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जांच अधिकारी सुखविन्द्र सिंह को तुरंत लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रार्थी को कहा कि उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं।
पलवल जिले के हसनपुर गांव से आई एक महिला ने मारपीट के मामले में शिकायत देने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सम्बन्धित महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपियों का एक रिश्तेदार पलवल थाने में बतौर एसएचओ है और वह मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने दे रहा। इस मामले में गृहमंत्री ने एसपी पलवल को फोन कर एसएचओ रामबीर डागर का तबादला करने के आदेश जारी किए।
रादौर जिले से आई एक महिला ने अपनी शिकायत देते हुए गृहमंत्री को बताया कि उसके पति का बीते दिनों अपहरण कर लिया गया है। पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। रादौर थाने में तैनात एसआई अनिल कुमार मामले में कोई कार्रवाई न करते हुए उनके साथ अभ्रद व्यवहार करता है। इस शिकायत पर भी गृहमंत्री ने कार्रवाई करते हुए एसपी को फोन कर एसआई अनिल कुमार को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए।
कई मामलों में एसटीएफ गठित करने एवं कार्रवाई के निर्देश
जनता दरबार के दौरान यमुनानगर से आए एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके बेटे जानू को कुछ लोगों ने रंजिश रखते हुए बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। गृहमंत्री ने मामले को जांच के लिए एसटीएफ को मार्क किया। इसी प्रकार कुरूक्षेत्र से आई एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति ने अपना नाम बदलकर उससे धोखे से शादी की है और पुलिस में शिकायत देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही। महिला की शिकायत सुनते ही गृहमंत्री ने एसपी कुरूक्षेत्र को फोन कर मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि जिसने भी इस मामले में कौताही बरती है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें और उसकी रिपोर्ट उन्हें दें।
नरवाना से आए एक व्यक्ति ने पटवारी द्वारा इंतकाल न करने बारे, यमुनानगर से आए व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान न मिलने बारे, चरखी दादरी से आए एक युवक ने हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने बारे, रादौर से आए व्यक्ति ने उसके बेटे के साथ मारपीट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने बारे, अटेली मंडी से आए कुछ लोगों ने हत्या के एक मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने बारे, पानीपत निवासी एक व्यक्ति ने पडौसियों द्वारा उसके व उसके परिवार के साथ मारपीट करने के मामले में कार्रवाई न करने बारे, मतलौडा निवासी एक व्यक्ति ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा संबधी शिकायत पर कार्रवाई न होने बारे तथा अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी शिकायतें गृहमंत्री को देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS