गृहमंत्री अनिल विज ने हिसार सीएमओ को दिए आदेश, अस्पताल के लिए तुरंत जमीन तलाश करें

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने आज जिला अस्पताल यमुनानगर में स्थापित की गई नई कोविड-19 आणविक (मॉलिक्यूलर) लैब का विडियो कांफ्रेसिंग से उद्घाटन किया। राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्थापित की गई यह 8 वीं लैब होगी, जिसके बाद मेडिकल कॉलेजों सहित प्रदेश में 17 सरकारी आणविक लैब सेवारत हो गई हैं।
गृहमंत्री विज ने कहा कि इनके अलावा विभाग ने 2 अन्य लैब के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा अब लोगों को कोविड-19 जांच की सुविधा 19 सरकारी लैब में प्रदान की जा रही है।
इनके अतिरिक्त प्रदेश में 6 निजी प्रयोगशालाओं द्वारा भी लागों को यह सुविधा दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अब सरकारी अस्पतालों में 14950 टेस्ट प्रतिदिन किए जाते रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेश के 6 निजी अस्पतालों में 5620 टेस्ट की सुविधा दी जाती है। इस प्रयोगशाला के शुरू होने से राज्य में कोविड-19 टेस्ट की क्षमता बढक़र अधिक हो जाएगी।
गृहमंत्री ने सिविल सर्जन हिसार को निर्देश दिए कि वे वहां वैकल्पिक जमीन की तलाश करें ताकि अस्पताल का नया भवन बनाया जा सके। इसके साथ अन्य सिविल सर्जनस को भी अपनी आवश्यकतानुसार प्रस्ताव भेजने को कहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS