हरियाणा : बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने की तैयारी में जुटे गृहमंत्री विज, ADG ला एंड आर्डर पद पर नया चेहरा लाने की तैयारी

चंडीगढ़। प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारने और बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सूबे के गृहमंत्री अनिल विज विभाग के अनुभवी अफसरों के साथ विचार मंथन में जुट गए हैं। एडीजीपी कानून व्यवस्था पद से नवदीप विर्क के हटने के साथ ही अब इस पद पर नया चेहरा लाने की तैयारी है। पिछले कुछ वक्त से बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंतित गृहमंत्री अनिल विज आने वाले वक्त में इसे पूरी तरह से दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।
यहां पर उल्लेखनीय है कि राज्य में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे नवदीप विर्क के कामकाज से असंतुष्ट गृह मंत्री विज ने राज्य में घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था, इतना ही नहीं विर्क को राज्य सरकार ने पुलिस से हटाकर राज्य के परिवहन विभाग में भेज दिया है। स्पष्टीकरण मांगे जाने और गृहमंत्री विज की नाराजगी को देखते हुए विर्क अवकाश पर चले गए थे। हालांकि विर्क मनोहरलाल सरकार पार्ट वन में ही कानून व्यवस्था की जिम्मा संभाल रहे थे। लेकिन अब प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में जब जवाब मांग लिया था। कामकाज से अंसतुष्ट विज ने उन्हें तुरंत हटाए जाने और उनके स्थान पर किसी दूसरे को लगाने के बारे में पत्र भी लिख दिया था। इतना ही नहीं कानून व्यवस्था और कुछ अर्सा पहले हुई बड़ी घटनाओं का हवाला देते हुए गृह मंत्री ने स्पष्टीकरण भी मांग लिया था।
सूत्रों का कहना है कि विर्क के विभाग से जाने के बाद में अब विज गृह विभाग के आला अफसरों से यह अहम जिम्मेदारी नए चेहरे को सौंपने के लिए तैयार हैं ताकि राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए बदलाव किया जा सके। इस क्रम में गृहमंत्री विज जल्द ही अहम बैठक भी बुला सकते हैं, साथ ही संगठित अपराध व अपराधियों पर रोक लगाने के लिए विज कईं कठोर कदम उठाने की तैयारी में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS