Vidhansabha में गृह मंत्री अनिल विज बोले- सभी विधायक डायल 112 पर कॉल करके चेक करें, शिकायत होगी तो ठीक करेंगे

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में सभी विधायकों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी विधायक डायल 112 पर कॉल करके चेक करें तो उसे ठीक किया जाएगा। श्री विज ने कहा कि पुलिस जितनी जल्दी पहुंच जाती है अपराधी उतनी जल्दी पकड़ लिया जाता है। विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
विज ने कहा कि हमारी सरकार प्रयास कर रही है कि अपराध पर रोक लगे और इसी कड़ी में राज्य में डायल 112 व्यवस्था लागू की गई है जिसके तहत 621 नई इनोवा गाडिय़ों को लांच किया गया है और दो गाडिय़ां हर थाने में दे दी गई है। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए एकीकृत कॉल सेंटर से इन गाड़ियों को कनेक्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों के पहुंचने का टाइम 17 मिनट 54 सेकंड है और कॉल करने के पश्चात पुलिस 17 मिनट 54 सेकंड में मौके वारदात तक पहुंच जाती है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था को 12 जुलाई, 2021 को लॉन्च किया गया था।
गृह मंत्री ने कहा कि अब तक इस व्यवस्था के तहत 21लाख 2015 कॉल आई हैं, 90277 एसएमएस आए हैं, डायल 112 ऐप के माध्यम से 1224 कॉल आई हैं और 12 ईमेल आई हैं। ऐसे ही, अब तक कुल 2 लाख 76 हजार 28 इवेंट रजिस्टर्ड हुए हैं तथा 2 लाख 39 हजार 55 को डिस्पैच कर दिया गया है। गृहमंत्री ने कहा कि चैन स्नैचिंग के 3076 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 1208 को सुलझा लिया है और 188 में सजा हुई और 638 अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। इसी प्रकार पर्स स्नैचिंग में 1409 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 777 को सुलझा लिया गया, 1427 अपराधी पकड़े गए, 122 को सजा हुई और 334 मामले न्यायालय में विचाराधीन है।
पहली बार डॉक्टरों का स्पेशलिस्ट केडर तैयार किया जा रहा
वहीं स्वास्थ्य मंत्री विज ने एक सवाल के उत्तर में कहा कि राज्य में पहली बार डॉक्टरों का स्पेशलिस्ट केडर तैयार किया जा रहा है और इसकी प्रारूप नीति तैयार है जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि अब डॉक्टरों की भर्ती का जो भी विज्ञापन होगा वह स्पेशलिस्ट के अनुसार से ही होगा। उन्होंने कहा कि अगले एक महीने तक राज्य में 980 डॉक्टरों की भर्ती कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी सिविल अस्पताल, महम में पर्याप्त स्टाफ, चिकित्सा सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध हैं और भवन की मरम्मत पहले से ही प्रक्रियाधीन है।
मुख्यमंत्री की घोषणा सरकार के लिए पत्थर की लकीर होती
विधानसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा सरकार के लिए पत्थर की लकीर होती है क्योंकि उस घोषणा को रिकॉर्ड किया जाता है, उसे कंप्यूटराइज किया जाता है और उसकी पूरी निगरानी की जाती है। इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि असंध में नियुक्त डॉ चहल को आज तुरंत ही रिलीव कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि असंध के अस्पताल में 78 स्वीकृत पद हैं जिनमें से 43 पदों पर कर्मचारी व अधिकारी कार्यरत है तथा 35 पद खाली है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित भर्तियों का जैसे ही रिजल्ट आएगा इन पदों को तुरंत भर दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS