गृहमंत्री अनिल विज बोले, मैंने जितनी भी शिकायतें सभी एसपी को भेजी, उन पर हर एक रिपोर्ट दें सभी

गृहमंत्री अनिल विज बोले, मैंने जितनी भी शिकायतें सभी एसपी को भेजी, उन पर हर एक रिपोर्ट दें सभी
X
गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने हरियाणा पुलिस प्रमुख के माध्यम से जिलेवार लंबित मामले और उनकी ओर से जारी आदेश के बाद में क्या-क्या कदम उठाए गए, इस बारे में स्थिति साफ की जाए।

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने प्रदेश के सभी जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षकों से गृह मंत्रालय की ओर से पिछले एक साल में भेजे मामलों में की गई कार्रवाई का ब्योरा मांग लिया है। अनिल विज ने हरियाणा पुलिस प्रमुख के माध्यम से जिलेवार लंबित मामले और उनकी ओर से जारी आदेश के बाद में क्या-क्या कदम उठाए गए, इस बारे में स्थिति साफ की जाए।

यहां उल्लेखनीय है कि मनोहरलाल पार्ट-टू सरकार में सूबे के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा वरष्ठि मंत्री अनिल विज को गृह विभाग का जम्मिा सौंपा गया था। जिसके बाद से कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए कईं कदम उठाए गए हैं।

इतना ही नहीं गृह विभाग संभालने के बाद से गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज लगातार खुद भी लोगों की सुनवाई अंबाला और चंडीगढ़ अपने आफिस में कर रहे हैं। पुलिस थानों., जिला स्तर पर भी सुनवाई नहीं होने से निराश काफी संख्या में फरियादी गृहमंत्री के पास आते रहे हैं।

कोविड से पहले जहां भारी संख्या में लोगों के आने के कारण अंबाला छावनी स्थित गृहमंत्री के कैंप आफिस में लंबी कतार लग जाती थी। वहीं, कोविड के कारण भीड़ कुछ कम हुई लेकिन मेल और पैन ड्राइव, मैनुअल शिकायतों की संख्या रोजाना का औसत लें, तो कम से कम लगभग ढाई-तीन सौ मामले पहुंचते हैं। खास बात यह है कि खुद गृह विभाग में इस कार्य के लिए दो से तीन लोगों का स्टाफ लगा हुआ है। औसतन हर माह विज के पास में हर माह पांच हजार शिकायतें पहुंच रही हैं।

मांगा जिलेवार मामलों का ब्रेकअप और कार्रवाई का अपडेट

गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य के सभी जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षकों को भेजी शिकायतों और उन पर अभी तक हुई कार्रवाई की डिटेल मांगी है। इस संबंध में गृहमंत्री के आफिस में भी सभी प्रार्थनापत्रों का पंजीकरण नंबर मामला, रेफरेंस रखा जाता है।

पुलिस प्रमुख और एडीजीपी ला एंड आर्डर को इस संबंध में विज ने नर्दिेश जारी कर दिए हैं। अब सभी एसपी को अपने जिले का ब्योरा पुलिस मुख्यालय को भेजना होगा। इस तरह से विज किसी भी जिले में लंबित मामलों और एक्शन को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं।

Tags

Next Story