गृहमंत्री अनिल विज बोले, कोविड वैक्सीन के तीसरे ट्रायल में मैं भी लगवाऊंगा इंजेक्शन

गृहमंत्री अनिल विज बोले, कोविड वैक्सीन के तीसरे ट्रायल में मैं भी लगवाऊंगा इंजेक्शन
X
अनिल विज ने कहा कि उन्होंने एक वाॅलंटियर (Volunteer) के नाते तीसरे ट्रायल मे खुद पर ये इंजेक्शन लगवाने का फैसला किया है।

चंडीगढ़। देश में कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए भारत बायो टेक कंपनी द्वारा तीसरा ट्रायल शुरू होने जा रहा है। इसमें हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ा फैसला लेते हुए खुद को वॉलंटियर घोषित कर दिया है।

अनिल विज ने कहा कि वैक्सीन बनाने के पहले और दूसरे फेस के ट्रायल (Trial) हो चुके हैं जो पूरी तरह से कामयाब हुए हैं। विज ने कहा कि अब तीसरा ट्रायल शुरू हो रहा है। उन्होंने बताया कि तीसरे फेस मे देशभर में 26 हजार लोगों पर इसका ट्रायल किया जाएगा और हरियाणा में भी 6सौ लोगों पर टेस्ट होगा।

अनिल विज ने कहा कि उन्होंने एक वाॅलंटियर के नाते तीसरे ट्रायल मे खुद पर ये इंजेक्शन लगवाने का फैसला किया है। जम्मू कश्मीर में गुपकर संगठन द्वारा धारा 370 लागू करवाने का राग अलापने और कांग्रेस को इस संगठन का साथ देने को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आजादी से लेकर आज तक के सभी मुद्दों पर आड़े हाथों लिया।

विज ने कहा कि कांग्रेस देश तोड़क पार्टी है, जब भारत आजाद हुआ तो इन्होने देश तोड़ा और 10 लाख लोगों का कत्लेआम हुआ। ये अपने एजेंडे पर काम करते रहते हैं। इन्होने 1984 में सिखों के खिलाफ दुर्भावना भड़काई।



Tags

Next Story