गृहमंत्री अनिल विज बोले, जहरीली शराब से मौत मामले की जांच करेगी एसआईटी

गृहमंत्री अनिल विज बोले, जहरीली शराब से मौत मामले की जांच करेगी एसआईटी
X
गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) के गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार एसआईटी केवल तीन चार जिलों में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में इस तरह के मामलों की जांच का काम करेगी।

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़। हरियाणा के कईं जिलों में जहरीली शराब पीने के बाद में मौतों के मामले को राज्य के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने गंभीरता से लिया है। इतना ही नहीं गृह मंत्री ने तत्काल प्रभाव से एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) का गठन करते हुए हाल के दिनों में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों की गहराई से जांच करेगी।

गृहमंत्री अनिल विज के गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार एसआईटी (Sit) केवल तीन चार जिलों में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में इस तरह के मामलों की जांच का काम करेगी। अब जहरीली शराब से संबंधित सभी शिकायतों, पूरे प्रदेश में बिक्री, तैयार करने वाले तत्वों सभी मामले एसआईटी ही देखेगी। उक्त पूरे मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने कमान हरियाणा नाकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के चीफ और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्रीकांत जाधव को सौंपी है।

जिसे पंद्रह दिनों में रिपोर्ट पेश करनी होगी। अवैध शराब की बिक्री, मौतों के मामले में जाधव के साथ एसआईटी में अंबाला रेंज के आईजी वाई पूर्ण कुमार के अलावा राजेश दुग्गल एसपी कुरुक्षेत्र, करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया, नरेंद्र बिजानियां एसपी मेवात को शामिल किया गया है।

गृहमंत्री ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि जहरीली शराब से मौतों के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। टीम इस मामले में इन जिलों में जांच पड़ताल के बाद में अपनी रिपोर्ट भी पंद्रह दिनों में देगी।



Tags

Next Story