गृह मंत्री विज की बड़ी कार्रवाई : पानीपत CIA-2 के इंस्पेक्टर सहित 8 पुलिस कर्मचारी किए सस्पेंड, जानें पूरा मामला

गृह मंत्री विज की बड़ी कार्रवाई : पानीपत CIA-2 के इंस्पेक्टर सहित 8 पुलिस कर्मचारी किए सस्पेंड, जानें पूरा मामला
X
मंत्री अनिज विज ने पानीपत एसपी को फोन कर मुलाजिमों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर इसकी रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही अपहरण के मामले में जांच प्रदेश के लिए डीजीपी को शिकायत भेजी गई है।

पानीपत। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पानीपत पुलिस की सीआईए-टू के प्रभारी समेत आठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पद से निलंबित करने के आदेश देते हुए इन पर दर्ज केस की निष्पक्ष जांच कराने का हुक्म पुलिस अधीक्षक शशांक सावन को दिया है। स्मरणीय है कि सीआईए-टू के प्रभारी वीरेंद्र, सब इंस्पेक्टर जयवीर राणा, एएसआई सुमित दहिया, राजेश, थाना चांदनी बाग में नियुक्त सब इंपेक्टर सुभाष, तीन अन्य पुलिस अधिकारी व राजीव निवासी पटना, बिहार पर थाना सिटी में उद्यमी राजकुमार आहुजा पुत्र हीरलाल आहुजा निवासी सनौली रोड पानीपत का अपहरण कर उससे 25 लाख की उगाही करने के आरोप में केस दर्ज है।

यह केस, अदालत के आदेश पर 25 दिसंबर को दर्ज किया गया था। वहीं केस दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले में चुप्पी साध गई। पुलिस द्वारा इस मामले में चुप्पी साधे जाने को लेकर कथित पीडित राजकुमार आहुजा के पिता हीरलाल आहुजा, गृह मंत्री अनिल विज से मिले और पूरे मामले की जानकारी उन्हें देकर न्याय की अपील की। विज ने पूरे मामले की जानकारी पानीपत पुलिस प्रशासन से ली और पानीपत के पुलिस अधीक्षक शशांक सावन को फोन पर सीआईए-टू के आरोपित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पद से निलंबित करने, इनके खिलाफ विभागीय जांच कराने के निर्देश दिए है।

यह है मामला

उद्यमी राजकुमार आहुजा को गत वर्ष आठ नवंबर को सीआईए-टू पानीपत की कचहरी से हिरासत में अपने कार्यालय में ले गई। आहुजा का आरोप है कि उनका अपहरण किया गया और उन्हें दो दिन तक पीट कर 25 लाख रूपये की वसूली की गई, इसके बाद उन्हें छोडा गया। सीआईए-टू के खिलाफ वे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिले, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वे कोर्ट में गए, उन्होंने अदालत में सीआईए द्वारा उन्हें कचहरी से अपहरण कर ले जाए जाने की सीसीटीवी फुटेज, अपना मेडिकल व मोबाइल फोन कॉल रिकार्डिंग कोर्ट को दी। कोर्ट के आदेश पर ही आरोपित पुलिस टीम पर केस दर्ज हुआ है।

आहूजा व परिजनों पर भी दर्ज है केस

बिहार के रहने वाले राजीव ने छह नवंबर को राजकुमार आहूजा उनकी पत्नी सुमन, सागर और अर्जुन के खिलाफ चांदनी बाग थाना पुलिस में केस दर्ज कराया था। राजीव का आरोप था कि राजकुमार व उसके परिवार के लोगों ने बिहार में उसका व्यापार शुरू कराने का झांसा देकर उससे 25 लाख रुपए की ठगी की है। यह ठगी दो साल तक की गई है। इस शिकायत के आधार पर इन सभी पर केस दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि सीआईए-टू ने ठगी के इसी मामले में राजकुमार को पूछातछ के लिए आठ नवंबर को कचहरी से हिरासत में लिया और अपने कार्यालय ले गई। वहीं राजकुमार पर इसके अलावा भी पंजाब में धोखाधडी के केस दर्ज है।

एसपी को कार्रवाई के लिए कहा : विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हीरालाल आहुजा उनसे मिले थे और उन्होंने राजकुमार आहुजा प्रकरण की शिकायत उनसे की थी, वहीं आरोपित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य पर कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज है, इसके चलते मामला गंभीर हो जाता है। उन्होंने कहा कि एसपी पानीपत को इस केस में आरोपित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पद से निलंबित किए जाने व केस की निष्पक्ष जांच कर आगे की कार्यवाही करने के आदेश दिए है।

गृह मंत्री के आदेश की पालना होगी : एसपी

पानीपत के पुलिस अधीक्षक शशांक सावन ने राजकुमार आहुजा द्वारा पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य पर दर्ज केस में कहा कि गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों की पालना की जाएगी।

Tags

Next Story