DGP मनोज यादव को रिलीव नहीं करने पर गृह मंत्री अनिल विज खफा

चंडीगढ़। हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ( Dgp Manoj Yadav) को अभी तक रिलीव नहीं किए जाने को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ( Anil Vij ) खफा हैं। विज चाहते हैं कि प्रदेश को जल्द से जल्द नया डीजीपी मिले। लंबित कार्यो को जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके। डीजीपी मनोज यादव को अभी तक रिलीव नहीं किए जाने के गृह मंत्री अनिल विज खासे नाराज हैं।
केंद्रीय लोक सेवा आयोग के पूछने पर हरियाणा सरकार ( Haryana Government ) ने जानकारी दी थी कि डीजीपी मनोज यादव को 31 जुलाई तक रिलीव कर दिया जाएगा। डीजीपी के रिलीव होने की अवधि से पांच दिन अधिक बीत जाने पर गृह मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लिया है। गृह मंत्री ने बुधवार को गृह सचिव को पत्र लिखकर डीजीपी को अभी तक रिलीव नहीं किए जाने का कारण पूछा यह आदेश भी दिए कि डीजीपी को तुरंत प्रभाव से रिलीव करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
गृह मंत्री अनिल विज का मानना है कि मौजूदा डीजीपी के रिलीव होने के बाद ही केंद्रीय लोक सेवा आयोग की ओर से हरियाणा सरकार को नए डीजीपी के पद के लिए तीन सीनियर आइपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल भेजा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS