गृहमंत्री ने जारी किए आदेश : सड़क पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करेगी पुलिस

गृहमंत्री ने जारी किए आदेश : सड़क पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करेगी पुलिस
X
गृह मंत्री अनिल विज ने रोहतक आईजी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके बाद जल्द ही पुलिस जोरशोर से अभियान चलाएगी।

रोहतक। सड़काें पर गलत दिशा में वाहन चलाने वाले लोगाें की अब खैर नहीं हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने रोहतक आईजी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके बाद जल्द ही पुलिस जोरशोर से अभियान चलाएगी। सेक्टर तीन निवासी उमेद सिंह ने इस मामले में गृह मंत्री को शिकायत भेजी थी। शिकायत में जर्जर सड़कों को ठीक करवाने की भी मांग की गई थी। इसके बाद सड़कों की मरम्मत कर दी गई है।

सेक्टर 3, निवासी उमेद सिंह ने बताया कि उन्होंने 10 सितम्बर 2022 को गृहमंत्री को शिकायत की। इसमें बताया कि सनसिटी और सेक्टर के बीच से गुजर रही सड़क कई वर्ष से टूटी हुई है। इस पर गलत दिशा में वाहन चलाए जाते हैं। सड़क जर्जर होने से हादसे होने का अंदेशा बना रहता है। इस बाद गृहमंत्री ने 15 सितम्बर आईजी को कार्रवाई के आदेश जारी किए।

इस दौरान जर्जर रोड को एक तरफ से बना दिया गया लेकिन दूसरी तरफ रोड जर्जर रहा। उन्होंने 27 अक्टूबर 2022 को फिर से गृह मंत्री को शिकायत भेजी। इसके बाद सरकार ने जर्जर सड़क को ठीक करवा दिया लेकिन गलत दिशा में वाहन चलाने वाले लोगाें पर अंकुश नहीं लग सका। इसके बाद नवम्बर माह में तीसरी बार शिकायत भेजी गई। इस पर संज्ञान लेते हुए रोहतक आईजी को कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। उनका कहना है कि गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर रोक लगने से हादसों में कमी आएगी।

Tags

Next Story