गृहमंत्री ने लव जिहाद पर डीजीपी को दिए आदेश, अभी तक कितने आए ऐसे मामले, मुझे दिखाओ

गृहमंत्री ने लव जिहाद पर डीजीपी को दिए आदेश, अभी तक कितने आए ऐसे मामले, मुझे दिखाओ
X
गृहमंत्री ने डीजीपी को कहा है कि जब से हरियाणा बना है तब से हरियाणा (Haryana) में इस तरह के धर्म परिवर्तन करके शादी करवाने के या शादी करके बाद में धर्म परिवर्तन करवाने के जो भी मामले आए हैं, ऐसे सभी मामलों को सामने लाया जाए।

चंडीगढ़। गृहमंत्री अनिल विज ने लव जिहाद के मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा बनने से लेकर अब तक प्रदेश मे हुए लव जिहाद के सभी मामलों का खाका तैयार करने के आदेश पुलिस विभाग को दिए हैं।

विज ने कहा कि प्रदेश लव जिहाद का मामला काफी गंभीर होता जा रहा है इसलिए इसके ऊपर कानून बनाना बहुत जरुरी हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने डीजीपी (DGP) को कहा है कि जब से हरियाणा बना है तब से हरियाणा में इस तरह के धर्म परिवर्तन करके शादी करवाने के या शादी करके बाद में धर्म परिवर्तन करवाने के जो भी मामले आए हैं, ऐसे सभी मामलों को सामने लाया जाए।

बिहार चुनावों में वोटिंग मशीन और मीडिया पर टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा टिप्पणी करने पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने तंज कसा है। विज ने राहुल गांधी को बच्चा करार दिया और कहा कि उसे अभी समझ नहीं है कि क्या सामान किसका होता है। विज ने कहा कि वोटिंग मशीन चुनाव आयोग की होती है और मीडिया स्वतन्त्र है। राहुल गाँधी कब क्या बोल दें कुछ पता नहीं लगता।

दिल्ली में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखकर अब हरियाणा सरकार सख्त हो गई है। हरियाणा में कोरोना फिर विकराल रूप न ले जाये इससे बचने के लिए अब प्रदेश के स्वास्थ्य एंव गृहमंत्री अनिल विज ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। विज ने स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ पुलिस को भी ये आदेश दे दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर नहीं आना चाहिए।



Tags

Next Story