Rohtak PGI में खुले पहले प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन करने के बाद गृहमंत्री ने थपथपाई अधिकारियों की पीठ

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज ने रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) में प्रदेश के पहले प्लाज्मा बैंक का उदघाटन अंबाला छावनी स्थित अपने आवास से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल मैन्युअल फॉर कोविड19 और अस्पताल मैन्युअल पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने कोरोना काल मे प्रदेश की जनता को महामारी से बचाने के लिए जुटे स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की पीठ थपथपाई।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि पीजीआई रोहतक में राज्य का पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है, जिसका अंबाला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो कोरोना (Corona) की बीमारी से ठीक हो चुका है और स्वस्थ है वो 14 दिन के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। उन्होंने सभी लोगों से अपील भी की कि जो लोग कोरोना की बीमारी से ठीक हो चुके हैं जिनकी हरियाणा में आज तक की संख्या 21 हजार से ज्यादा है उन लोगों को अपने नजदीकी प्लाज्मा बैंक में जाकर प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए ताकि उससे और लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सके।
अनिल विज ने बताया कि एक आदमी के प्लाज्मा डोनेट करने से 2 रोगियों को ठीक किया जा सकता है। अनिल विज ने कहा कि यह टैस्टेड थेरेपी है, जिससे बहुत से लोगों को ठीक किया जा चुका है। मंत्री ने कहा कि जल्द ही हमारे और भी प्रदेश में प्लाज्मा बैंक खोलने की हम तैयारी कर रहे हैं।
28 हजार से अधिक मरीज संक्रमित, जिनमें 21 हजार हुए ठीक
पीजीआई रोहतक के वाईस चांसलर डॉ ओपी कालरा ने बताया कि प्रदेश में 28 हजार से अधिक मरीज संक्रमित हुए जिनमे से लगभग 21 हज़ार ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिन दो पुस्तकों का विमोचन किया है, वो सभी जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा ये वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई जाएगी। कोविड वैक्सीन के ट्रायल पर डॉ कालरा ने बताया कि अभी पहले 50 सब्जेक्ट पर ट्रायल चल रहा है और 20 ट्रायल को इंजेक्शन दे दिया है। इसकी दूसरी डोज़ दो हफ्ते बाद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले फेस में 375 लोगों के ऊपर ये ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि तीन महीने में इसके शुरुआती परिणाम शुरु हो जाएंगे, जिससे साफ हो जाएगा कि कितनी एंटीबाडी बन रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS