Haryana में हाेने वाले खेलो इंडिया प्रतियोगिता पर गृहमंत्री ने की समीक्षा, ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

चण्डीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम, अम्बाला छावनी में अधिकारियों के साथ आल वैदर स्वीमिंग पुल व अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि खेल संबंधी सभी निर्माण परियोजनाओं को आगामी मार्च तक पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
गृहमंत्री विज ने कहा कि वर्ष 2021 में हरियाणा के पंचकूला में खेलो इंडिया खेलों का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें पंचकूला व अम्बाला (Ambala) में बहुत से खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत यहां पर होने वाले खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने के लिए खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
गृहमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, सम्बन्धित एंजेसी, इलैक्ट्रीशियन विंग के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यहां पर खेल से सम्बन्धित चल रही परियोजनाओं को समयानुसार पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नक्शे के माध्यम से सभी कार्यों की वास्तविकता को भी जाना।
उन्होनें कहा कि अम्बाला में नेशनल हाईवे के नजदीक बनाये जा रहे शहीद स्मारक के निर्माण कार्य में तेजी लाकर उसको अतिशीघ्र पूरा किया जाए ताकि बाहर से आने वाले खिलाड़ी हमारी सभ्यता, संस्कृति और वीरगाथाओं को भी देख व जान सके।
उन्होंने इस दौरान खेल विभाग के निदेशक एसएस. फुलिया को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय अवधि में निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते रहें और यदि कहीं किसी भी प्रकार की कमी नजर आए तो सम्बधिंत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए। इस अवसर पर विभाग के उप निदेशक अरूण कांत, डीएसओ एन. सत्यन साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी व एंजैसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS