गृहमंत्री ने नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता पर चलाया हंटर, संस्पेंड के दौरान भी देंगे हेडक्वार्टर में डयूटी

गृहमंत्री ने नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता पर चलाया हंटर, संस्पेंड के दौरान भी देंगे हेडक्वार्टर में डयूटी
X
हरियाणा शहरी निकाय मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने अंबाला छावनी नगर परिषद में तैनात विकास धीमान एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं निलंबित करने के बाद में उनको निदेशक आफिस पंचकूला मुख्यालय में संबंद्ध कर दिया गया है।

चंडीगढ़। हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने साफ कर दिया है कि नगर निगमों, नगर परिषद व पालिका में बकाया गृहकर व बाकी टैक्स की वसूली नहीं करने वाले अफसरों और कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा इसी क्रम में अंबाला छावनी नगर परिषद क्षेत्र में विकास के कार्यों में कईं बार दिशा निर्देशों के बाद भी काम नहीं करने वाले एक कार्यकारी अभियंता पर गाज गिर गई है। मंत्री विज ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

हरियाणा शहरी निकाय मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी नगर परिषद में तैनात विकास धीमान एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended) कर दिया है। इतना ही नहीं निलंबित करने के बाद में उनको निदेशक आफिस पंचकूला मुख्यालय में संबंद्ध कर दिया गया है। अर्थात निलंबन के दौरान ड्यूटी प्रदेश मुख्यालय निदेशक आफिस में रहेगी।

विज ने शुक्रवार को एक बार फिर से साफ कर दिया है कि स्थानीय निकायों में बकाया गृहकर और बाकी करों की वसूली को तेज करना होगा। इस संबंध में जल्द ही सभी को दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

Tags

Next Story