गृहमंत्री विज फिर बोले - किसानों पर किसी तरह का कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ, ना ही इसका आदेश था

चंडीगढ़। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अध्यादेशों को लेकर किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज(Home Minister Anil Vij) ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा। विज ने कहा कि देश को आजादी( Independence) 1947 में मिली जबकि किसानों को आजादी तो इन अध्यादेशों के आने के बाद मिली है। यह अध्यादेश (Ordinance) किसानों की तरक्की के लिए हैं। विज ने कहा कि विपक्षी पार्टियां गुमराह कर रही है और कुछ लोग गुमराह हो भी जाते हैं। हमें उम्मीद है कि धीरे धीरे किसानों (Farmers)
को पूरी बात समझ आ जाएगी और सब ठीक हो जाएगा।
अनिल विज ने कहा कि कृषि अध्यादेशों के बारे में कांग्रेस पार्टी झूट फैलाकर किसानों को गुमराह कर रही है। कांग्रेस का काम आग लगाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पार्टी न होकर ग्रुप है। इनकी राष्ट्रीय व प्रदेशों की राजनीति में भी ग्रुप बने हुए हैं। कांग्रेस में कोई विचारधारा नहीं है। इस पार्टी की न एक सोच है और न ही एक नेतृत्व है। ये अपना राष्ट्रीय स्तर का नेता बनाने में असमर्थ है।
जब लाठीचार्ज हुआ ही नहीं, तो जांच किस बात की
हरियाणा में भाजपा की सहयोगी पार्टी जजपा के प्रदेशाध्यक्ष द्वारा किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में जांच की बात कही जा रही है, जिस पर अनिल विज ने एक बार फिर अपना पक्ष रखा और कहा कि जब लाठीचार्ज हुआ ही नहीं, तो जांच किस बात की। विज ने कहा कि हम किसानों पर लाठीचार्ज क्यों करेंगे? उन्होंने कहा कि सरकार के साफ आदेश थे कि कोई लाठीचार्ज नहीं होगा और कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ है। रणदीप सुरजेवाला द्वारा हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही संबंधित किए गए ट्वीट पर अनिल विज ने कहा कि वह मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। मुंगेरी लाल के सपनों का क्या हाल होता है वह सभी जानते हैं।
शराब घोटाले को लेकर अंबाला में की गई छापेमारी के बाद एक ठेकेदार के पकड़े जाने के बाद अनिल विज ने साफ कर दिया कि वह प्रशासन को स्पष्ट कर चुके हैं कि अवैध शराब बनाने वाला, बेचने वाला या फिर अवैध शराब का काम करने वाला कोई भी आदमी बचना नहीं चाहिए। एक एक आदमी की तलाश करें और उन पर कार्रवाई की जाए।
लॉक डाउन की कोई जरूरत नहीं
लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया कि अभी तक लॉक डाउन की कोई जरूरत नहीं है। यदि हरियाणा में मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। वहीं हरियाणा सरकार होम आईसोलेट लोगों की हर दूसरे दिन घर जाकर जांच करेगी और उन्हें दवादयां देगी। वहीं हरियाणा में तीन कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर बनाए हैं। जोकि रोहतक, करनाल व अग्रोहा में यह सेंटर बनाए गए हैं। यहां पर हर तरह की सुविधाएं होगी और यहां पर मरीजों के इलाज के लिए 100-100 बेड की व्यवस्था की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS