गृह मंत्री विज ने युवक की मौत के मामले में जांच के लिए अम्बाला एसपी को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए

- कबूतरबाजी के अलग-अलग मामलों में एसआईटी को जांच के निर्देश, विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की हुई ठगी
- विज ने सोमवार अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुना
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने अम्बाला निवासी युवक की संदिग्ध मौत (Death) के मामले में अम्बाला एसपी को एसआईटी (SIT) गठित कर मामले की जांच के दिशा-निर्देश दिए। मृतक की मां का आरोप था कि युवक की हत्या की गई है जबकि पुलिस इसे सड़क हादसा (Road Accident) मान रही है।
विज सोमवार को अपने आवास पर प्रदेश के कई जिलों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। अम्बाला निवासी महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को अपनी फरियाद देते हुए बताया कि पुलिस उसके बेटे की मौत को सड़क हादसा मान रही है जबकि कुछ आरोपियों ने शातिर तरीके से उसके बेटे की हत्या की है। मामले में मंत्री विज ने एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र से आए व्यक्ति ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। फरियादी का आरोप था कि पुलिस ने अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। विज ने मामले में एसपी कुरुक्षेत्र को कार्रवाई के निर्देश दिए।
गृह मंत्री विज के समक्ष कबूतरबाजी के मामले सामने आए जिन्हें कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के लिए भेजा गया। कैथल से आए व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे को कनाडा भेजने के लिए एजेंट ने उनसे 30 लाख रुपये मांगे। उन्होंने अलग-अलग दिनों में 22 लाख रुपये की राशि एजेंट को दी। शेष राशि बेटे के कनाडा पहुंचने पर देनी थी। मगर एजेंट ने न तो बेटे को कनाडा भेजा और न ही राशि वापस की। इसी तरह, करनाल निवासी महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को कनाडा में पढ़ाई के लिए भेजना था। स्थानीय एजेंट ने 12 लाख रुपए मांगे और उन्होंने लगभग 9 लाख रुपये की राशि एजेंट को दी। एजेंट ने पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज अपने पास जमा करा लिए, मगर आज तक उनकी बेटी को कनाडा नहीं भेजा गया। मंत्री विज ने दोनों मामले एसआईटी को कार्रवाई के लिए भेजे।
गृह मंत्री ने इन मामलों में भी कार्रवाई के निर्देश दिए
गुरुग्राम में महिला से मारपीट मामले में मंत्री विज ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को केस दर्ज कर जांच के निर्देश दिए, नरवाना निवासी व्यक्ति ने फर्जी जीपीए बनाकर उसकी रजिस्ट्री कराने के आरोप लगाए, सिरसा निवासी महिला ने दुराचार मामले में कार्रवाई नहीं होने, पानीपत निवासी विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न मामले में कार्रवाई नहीं होने, महिला ने पुलिस में कार्यरत अपने पति द्वारा उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए एवं अन्य मामले सामने आए जिनपर मंत्री विज ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर युवक ने गीत बनाया
गृह मंत्री विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अम्बाला जिला के गांव कोंकपुर निवासी गीतकार राजू वडाली ने गृह मंत्री को समर्पित गीत “विज को विजय बनाएंगे फिर से सरकार ये लाएंगे...” गीत गाया। राजू वडाली ने बताया कि वह गृह मंत्री विज की कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित है और इससे पहले भी वह उनकी कार्यशैली पर तीन अलग-अलग गीत बना चुका जिनमें “धाकड़ फैंसले लेवे जो म्हारे हरियाणे में”, ”हम फैन है अनिल विज के”, ”विज के काम बोले, विज का नाम बोले” शामिल है। आज राजू वडाली ने यह गीत गाकर सुनाया जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
ये भी पढ़ें- हरियाणा की बेटी कैप्टन पूनम ड्यूटी के दौरान शहीद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS