MP रतनलाल कटारिया के निधन से पार्टी और देश की राजनीति को भारी क्षति : गृह मंत्री विज

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य अनिल विज ने अम्बाला लोकसभा के सांसद रतन लाल कटारिया के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि “उनके निधन से पार्टी और देश की राजनीति को भारी क्षति पहुंची है, उनकी कमी को पूरा करना बहुत मुश्किल है। सांसद रतनलाल कटारिया के निधन की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री अनिल विज ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए और उनके अंतिम दर्शन के लिए पंचकुला पहुंचे। विज ने कहा कि रतन लाल कटारिया पार्टी के कद्दावर नेता थे और उनके बहुत अच्छे मित्र रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सन् 1987 में कटारिया विधायक थे और 1990 में वह भी विधायक बने थे। विधानसभा की जो समितियां होती थी वह बाहर के प्रदेशों में अध्ययन के लिए जाती थी और हम साथ-साथ बाहर जाते थे। विज ने कहा कि रतनलाल कटारिया हंसमुख नेता थे और वह गंभीर से गंभीर स्थिति में भी लोगों का मूड हंसी-मजाक से ठीक कर देते थे।
अम्बाला के लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया जी के निधन का बहुत दुख है । वह भाजपा के एक कद्दावर नेता थे । उनके निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 18, 2023
गृह मंत्री अनिल विज ने पुराना किस्सा बताते हुए कहा कि सन् 1991 के चुनाव में जब पार्टी हरियाणा में हारी, तब डा. मंगलसेन जी पार्टी अध्यक्ष थे और उन्होंने हार पर मंथन के लिए बैठक बुलाई थी और तब माहौल गमगीन था। उस समय रतनलाल कटारिया ने जब अपना अनुभव बताया तो सारे ठहाके मारकर हंसने लगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS