गृहमंत्री विज बोले, बराेदा उपचुनाव से पहले ही हुड्डा को सताने लगा है हार का डर, इसलिए जुटा रहे पहले ही भीड़

चंडीगढ़। गृहमंत्री हरियाणा अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि पाक की नापाक हरकतों का धीरे धीरे सरेआम खुलासा होने लगा है। विज ने कहा कि पाकिस्तान की संसद में उनके एक मंत्री द्वारा पुलवामा हमले को इमरान सरकार की उपलब्धि करार देने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे ये बात साबित हो चुकी है कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की ही साजिश थी।
मंत्री अनिल विज ने इस मामले पर राहुल गांधी को भी बड़ी नसीहत दी। विज ने कहा कि पाकिस्तान के लाख छुपाने के बाद भी सच सामने आ गया है और अब राहुल गांधी को भी मान लेना चाहिए कि हमने पाकिस्तान में घुसकर हमला किया था।
भूपेंद्र हुडा द्वारा बरोदा उपचुनाव से पहले आयोजित मुख्यमंत्री (Chief Minister) की रैलियों मे लालच देकर भीड़ इकट्ठा करने के ब्यान पर गृहमंत्री अनिल विज ने हुड्डा को आड़े हाथों लिया।
अनिल विज ने हुड्डा पर तंज कसा और कहा कि यह उनका तुजुर्बा है कि जो चुनाव से पहले ऐसे करता है उसकी हार तय होती है। विज ने कहा कि हुड्डा को अपनी हार अब नजर आ रही है।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता हत्याकांड में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा फैसला लिया है। मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाये जाने की मांग देशभर में उठ रही है, इसी के चलते अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं विज ने फरीदाबाद पुलिस को भी ये आदेश दे दिए हैं कि पुलिस भी कोर्ट में चालान जल्द से जल्द पेश करे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS