गृह मंत्रालय की लव जेहाद पर पहली बैठक, कमेटी का गठन

चंडीगढ़। एमपी और हिमाचल के बाद में लव जेहाद के मामलों को लेकर हरियाणा (Haryana) में भी कानून बनाने की तैयारी होगी है। गृहमंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में मंगलवार को पहली बैठक का आयोजन गृह मंत्रालय हरियाणा सचिवालय में किया गया।
इस दौरान जहां विज ने पुलिस अफसरों से पूरे प्रदेश में इस तरह के मामलों का ब्योरा जल्द ही तैयार करने के लिए कहा। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में लव जिहाद के मामलों पर नियंत्रण करने के लिए सख्त कानून बनाने को लेकर पुलिस अफसरों, कानूनविदों से मंथन किया। कानून का प्रारूप तैयार करने के लिए एक समिति का गठन करने का फैसला भी ले लिया गया है।
गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार की देर शाम को इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ पहली बैठक ली है। विज ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कानून के बनने से राज्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा दबाव, प्रलोभन, किसी प्रकार के षडयंत्र या प्यार से धर्म परिवर्तन करवाने के प्रयास पर रोक लगेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अनिल विज ने कहा कि अन्य प्रदेशों में इस विषय पर बने कानूनों का भी अध्ययन किया जाएगा। इस कमेटी में गृह विभाग, महाधिवक्ता व अन्य संबंधित अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी आलोक मित्तल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क अन्य अधिकारी मौजूद थे।
-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS