बाइक की टक्कर से होमगार्ड की मौत

बाइक की टक्कर से होमगार्ड की मौत
X
पुलिस के अनुसार गांव बुडाना निवासी पूर्णमल होमगार्ड थे तथा वर्तमान में उनकी ड्यूटी (Duty) भाड़ावास गेट चौकी में थी। शुक्रवार की सुबह वह ड्यूटी से साइकिल पर वापस अपने घर गांव बुडाना जा रहे थे।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। रामगढ़ रोड पर शुक्रवार को बाइक की टक्कर से एक होमगार्ड (home Guard) की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार गांव बुडाना निवासी पूर्णमल होमगार्ड थे तथा वर्तमान में उनकी ड्यूटी भाड़ावास गेट चौकी में थी। शुक्रवार (Friday) की सुबह वह ड्यूटी से साइकिल पर वापस अपने घर गांव बुडाना जा रहे थे। हाईवे पार करने के बाद रामगढ़ रोड पर पीछे से बाइक सवार एक व्यक्ति ने पूर्णमल को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया तथा बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story