ईमानदारी की मिसाल : खाते में मुआवजे के 56 हजार रुपये ज्यादा आए, लौटाने को 6 साल से चक्कर काट रहा किसान, कोई अधिकारी लेने को तैयार नहीं

हरिभूमि न्यूज. जुलाना ( जींद )
एक ओर तो फसलों के मुआवजे लेने के लिए धरने और प्रदर्शन किए जाते हैं वहीं दूसरी ओर खरैंटी गांव का किसान सुरजमल नैन खाते में आए ज्यादा मुआवजे को लौटाने के लिए छह साल से तहसील से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालयों तक के चक्कर काट चुका है लेकिन उसका मुआवजा वापस लेना वाला कोई भी नही मिल रहा है। गांव खरैंटी के किसान सुरजमल नैन ने बताया कि 2014 में सफेद मक्खी के प्रकोप से कपास की फसल खराब हो गई थी।
राजस्व विभाग ने खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा सात हजार रुपये प्रति एकड़ दिया था। किसान ने अपने 20 एकड़ में केवल 2 एकड़ में ही कपास की फसल बोई उगाई थी बाकि में धान की रोपाई की गई थी। उस हिसाब से उसे केवल 14 हजार रुपये ही मुआवजा मिलना चाहिए था। लेकिन उसके खाते में 10 एकड़ के हिसाब से 70 हजार रुपये आ गए। तुरंत उसने इसकी शिकायत तहसीलदार को दी कि वो उसके खाते में आए 56 हजार रुपये वापस भेजना चाहता है लेकिन तहसीलदार ने कोई जवाब नही दिया तो उसने डीसी को इसकी शिकायत भेजी लेकिन फिर भी कोई जवाब नही मिला तो उसने मुख्यमंत्री को इसकी शिकायत भेजी। किसान छह सालों से लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन उसका खाते में आया मुआवजा लेने के लिए कोई भी तैयार नहीं है।
किसान ने अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
सुरजमल नैन ने कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए शहीदों ने जख्मों पर नमक तक का दर्द सहा लेकिन आजकल के अधिकारी भ्रष्टाखर में इतने लिप्त हैं कि वह ईमानदारी दिखाकर पैसे वापस देना चाह रहा है लेकिन कोई भी लेने वाला नहीं है।छह साल से उसने कई अधिकारियों को बदलते देखा लेकिन एक भी अधिकारी ने ईमानदारी का परिचय नहीं दिया केवल मामले पर लीपापोती की गई। नैन ने बताया कि उसने 2014 में खराब हुई फसल और दिए गए मुआवजे की आरटीआई लगाई थी।
जो आरटीआई का जवाब आया तो नहरी और राजस्व विभाग का रिकार्ड मेल नही खा रहा था तो उसे दबाने के लिए उसके खाते में 70 हजार रुपये मुआवजा डाला गया जबकि उसका मुआवजा केवल 14 हजार रुपये बनता था। वह अपने खाते में आए 56 हजार रुपये लौटाने के लिए छह साल से संघर्ष कर रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी पैसे लेने के लिए तैयार नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS