ईमानदारी अभी जिंदा है : सड़क पर मिला पर्स युवक को लौटाया

ईमानदारी अभी जिंदा है : सड़क पर मिला पर्स युवक को लौटाया
X

बहादुरगढ़। ईमानदारी अभी जिंदा है। शहर के निवासी एक व्यक्ति ने इस बात का चरितार्थ किया है। व्यक्ति ने सड़क पर मिले पर्स को वापस लौटा कर ईमानदारी का फर्ज निभाया। दरअसल, न्यू सब्जी मंडी फुटकर विक्रेता यूनियन के प्रधान प्रदीप दलाल बीती रात को कहीं जा रहे थे। रास्ते में ट्रक यूनियन के पास इनको सड़क पर एक पर्स नजर आया। इन्होंने पर्स उठाया। चेक करने पर पर्स में आधार कार्ड, पेन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज और कुछ रुपये थे।

यह पर्स किसी मनोज नाम के युवक का था। पर्स में मिले दस्तावेजों में से प्रदीप ने मनोज का नंबर निकाला और संपर्क किया। इसके बाद सोमवार की दोपहर को प्रदीप ने मनोज को उसका पर्स सौंप दिया। पर्स पाकर मनोज ने राहत की सांस ली। उसने प्रधान प्रदीप का धन्यवाद किया। प्रदीप का कहना है कि यदि किसी नागरिक को कोई पर्स या दस्तावेज मिल जाए तो उसे सही ठिकाने पर पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि दस्तावेजों को दोबारा बनवाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Tags

Next Story