Honeytrap : युवकों को रेप केस में फंसाकर रुपये ऐंठती महिला सहयोगी सहित गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज. जींद
दुष्कर्म करने की कौशिश करने के मामले में समझौता करने की एवज में अढ़ाई लाख रुपये लेती एक महिला सहित दो लोगों को शहर थाना नरवाना पुलिस ने काबू किया है। पीड़ित ने एसपी वसीम अकरम को शिकायत दी थी कि उसे हनीट्रैप मामले में फंसा कर छह लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। राशि न दिए जाने पर उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला सहित तीन लोगों को काबू कर लिया है।
यह है मामला
गौरतलब है कि गत 27 मार्च को मूलत: ग्वालियर (एमपी) निवासी एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 27 मार्च को वह अपने जानकार मनोज के घर नरवाना आई हुई थी। 28 को वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गाड़ी में कंपनी के काम से कुरूक्षेत्र जा रही थी। चार अन्य दोस्तों को उन्होंने गांव हथो के निकट बुलाया हुआ था। जब वे गांव हथो के निकट दोस्तों का इंतजार कर रहे थे तो उसी दौरान आठ-दस युवक शराब के नशे में वहां पहुंचे और अशॢील फब्तियां शुरू कर दी। आरोपित युवक उसे घसीटते हुए खेतों में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। बाद में उसने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। नरवाना पुलिस ने आठ-दस युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच में गांव बिधराना निवासी नरेश, संदीप, रवि, अजय, जोगेंद्र का नाम सामने आया था। मामला दर्ज होने के बाद महिला द्वारा आरोपितों से छह लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी। इसमें आधी राशि सोमवार को तथा आधी राशि अदालत में गवाही के दौरान दिए जाने की बात तय हुई थी।
इसी बीच आरोपित युवकों ने मामले की शिकायत एसपी से कर दी। एसपी द्वारा छापामार दल का गठन किया और डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया। सोमवार को महिला अपने साथी गांव बरटा कैथल निवासी संदीप शर्मा के साथ नरवाना पहुंची और युवकों को नहर पुल पर आकर रुपये देने की बात कही। जैसे ही नहर पुल पर युवकों ने रुपये दिए तो इशारा मिलते ही छापामार दल महिला तथा उसके साथ संदीप को काबू कर लिया और उनके कब्जे से अढ़ाई लाख रुपये की राशि बरामद कर ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS