कुरुक्षेत्र में हनीट्रैप मामले का भंडाफोड़, नाबालिग बेटी से करवाते थे देह व्यापार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस ने नाबालिग लड़की से देह व्यापार (Body trade) करवा कर उसके बदले दबाव बना कर पैसे एठने के चार आरोपितों पिता, चाचा, ताऊ और ताऊ के लड़के को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि 15 जून को न्यू लक्ष्मण कालोनी वासी एक व्यक्ति ने थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसने अपनी लड़की उम्र 17 साल को अपने भाई वासी चनारथल कालोनी के पास भेजा हुआ था। 14 जून को जब वह उसकी लड़की से मिलने के लिए उसके भाई के घर पर गया तो उसको पता चला कि उसकी लड़की घर से बिना कुछ बताए कहीं चली गई है। उसको पता चला कि उसकी लड़की को मामचन्द उर्फ धोला पुत्र कृष्ण गोपाल वासी आजाद नगर शादी करने की नियत से बहला फुसला कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच महिला एसआई प्रवीण कौर को सौंप दी थी। मामले की गहनता से जांच करते हुए एसआई प्रवीण कौर को इस बात पुख्ता प्रमाण मिले कि शिकायतकर्ता का परिवार आपस में मिलीभगत करके नाबालिग लड़की से देह व्यापार करवा कर मामला दर्ज करवा देते थे।
बाद में आरोपियों से समझौता करने के नाम पर मोटी रकम ऐठते थे। नाबालिग ने अदालत में स्वीकार किया है कि उसके परिवार वाले उसको गलत काम करने के लिए मजबूर करते और मामला दर्ज करवा कर उनसे मोटी रकम ऐठते थे। इससे पूर्व भी उसके पिता व चाचा, ताउ व उसका लड़का दो बार मोटी रकम लेकर समझौता कर चुके है। इस बात की पुष्टि होने उपरांत उपनिरीक्षक प्रवीण कौर ने माम चन्द उर्फ धोला के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के आरोपितों को कुरूक्षेत्र से काबू किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS