हनीट्रैप : 6 लाख रुपये में समझौता, 50 हजार रुपये लेती महिला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

हनीट्रैप : 6 लाख रुपये में समझौता, 50 हजार रुपये लेती महिला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
X
महिला ने दुकानदार से छह लाख रुपये में दुष्कर्म के केस का समझौता तय किया था। जिसके लिए हुडा सिटी पार्क में 50 हजार रुपये एडवांस मंगवाए गए थे।

हरिभूमि न्यूज:रोेहतक

किला रोड के व्यापारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला अधिवक्ता के मुंशी के साथ 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर ली गई। प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि महिला ने दुकानदार से छह लाख रुपये में दुष्कर्म के केस का समझौता तय किया था। जिसके लिए हुडा सिटी पार्क में 50 हजार रुपये एडवांस मंगवाए गए थे। व्यापारी रुपये देने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके खिलाफ सिविल लाइन थाना में केस दर्ज करवाया गया है।

मामले के अनुसार दिल्ली निवासी एक महिला ने महिला थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह काफी समय से अपने परिवार के साथ शहर की कालोनी में रह रही है। महिला छह जुलाई को किला रोड स्थित एक दुकान से बच्चों के कपड़े खरीदकर लाई। दूसरे ही दिन वह कपड़ों को बदलवाने के लिए पहुंच गई। आरोप है कि दुकान संचालक उसे दुकान के अंदर ले गया और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपित ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी। थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद डीएसपी सुशीला ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। उन्होंने दुकान संचालक से पूछताछ की।

इस दौरान दुुष्कर्म का केस दर्ज करवाने वाली महिला ने दुकान संचालक से संपर्क किया और केस वापस लेने के नाम पर छह लाख रुपये की मांग की। व्यापारी ने महिला को रुपये देने की हां कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दुकान संचालक और उसके भाई को रुपये देने के लिए हुडा सिटी पार्क में भेजा। वहां महिला एक अधिवक्ता के मुंशी के साथ आई। दुकानदार ने महिला को एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये दिए तो पास ही मौजूद सिविल लाइन पुलिस ने महिला और मुंशी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Tags

Next Story