फतेहाबाद में ऑनरकीलिंग : लव-मैरिज करना युवक को पड़ गया मंहगा, चली गई जान

फतेहाबाद में ऑनरकीलिंग : लव-मैरिज करना युवक को पड़ गया मंहगा, चली गई जान
X
हिसार के दयानंद कॉलोनी का रहने वाला 32 वर्षीय निशांत ने प्रेम विवाह (love marriage) किया था। उसने नूरकी अहली गांव की युवती अनीता (Anita) के साथ लव मैरिज की थी। मृतक निशांत के परिजनों की माने तो युवती के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे।

फतेहाबाद। जिले के नुरकीअहली गांव में एक युवक की हत्या (killing) का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड को ऑनरकिलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि युवती के युवक को फोन कर बुलाया था और पीटकर हत्या कर दी । हादसे के बाद शव को दुघर्टना में मौत का रुप देने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक हिसार के दयानंद कॉलोनी का रहने वाला 32 वर्षीय निशांत ने प्रेम विवाह किया था। उसने नूरकी अहली गांव की युवती अनीता के साथ लव मैरिज की थी। मृतक निशांत के परिजनों की माने तो युवती के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे।

निशांत ने बताया कि युवती शादी के कुछ समय बाद से करीब सात महीने से अपने घर में ही रह ही थी। मृतक निशांत (Nishant) के भाई प्रिंस ने बताया कि करीब तीन महीने पहले अनीता के परिजनों का फोन आया था कि उसकी मां की तबीतय खराब है, ऐसे में वह मिलने के लिए आ जाए।

प्रिंस ने बताया कि उसका भाई निशांत और भाभी अनीता फतेहाबाद के नूरकी अहली गांव आ गए थे। लेकिन यहां से अनीता को वापस नहीं जाने दिया गया और उसका फोन भी बंद करवा दिया था। निशांत ने कई बार मिलने की कोशिश की लेकिन अनीता से नहीं मिल पाया

प्रिंस ने बताया कि शनिवार सुबह अनीता का फोन आया था कि वो उसे यहां से लेकर चला जाए और उसने अपने परिवार से बात कर ली है। निशांत की मौसी भी फतेहाबाद में ही रहती थी। शनिवार को उसकी मौसी क लड़की की शादी शहर के दीप होटल में रखी हुई थी।

वही पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story