ऑनर किलिंग : युवक की हत्या करने के मामले में बाप-बेटा गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
गांव नूरकी अहली में एक युवक की हत्या के मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने बाप-बेटे को हांसपुर चौक, फतेहाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलबीर चंद उर्फ छिन्दा व उसके लड़के सुमित कुमार उर्फ गोल्डी निवासी नूरकी अहली के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से सुमित कुमार उर्फ गोल्डी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवती के परिजनों ने युवक को फोन कर गांव में बुलाया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
गौरतलब है कि हिसार की दयानंद कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय निशांत ने फतेहाबाद के गांव नूरकी अहली निवासी युवती अनीता के साथ लव मैरिज की थी। मृतक निशांत के परिजनों का कहना है कि युवती के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे। 25 अक्टूबर को पुलिस को दी शिकायत में मृतक निशांत के भाई प्रिंस ने बताया कि उसके भाई निशांत ने करीब एक 1 वर्ष पहले अनिता के साथ शादी की थी और पिछले 4 महीने से निशांत की पत्नी अनिता अपने मायके नूरकी अहली में थी। निशांत व अनिता ने आपसी रजामंदी से कोर्ट में शादी की थी लेकिन अनिता के परिजन इस शादी के खिलाफ थे और पिछले 3 महीने से निशांत को धमकी भी दे रहे थे। निशांत ने कई बार मिलने की कोशिश की लेकिन अनीता से नहीं मिल पाया।
प्रिंस ने बताया कि 24 अक्तूबर को वह परिवार सहित अपनी मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने फतेहाबाद आए थे। निशांत काम निपटाने के बाद 24 अक्टूबर शाम को कार से हांसी से फतेहाबाद के लिए चला था। निशांत ने कुछ दिन पहले कहा था कि अनिता के परिजन उसे अनिता को ले जाने के लिए नूरकी अहली बुला रहे हैं इसलिए वह 24 अक्टूबर को पहले नूरकी अहली जाएगा और अनिता को साथ लेकर शादी में शामिल होगा। उस रात उसे सूचना मिली कि निशांत की मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही वे फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल पहुंच गए और देखा कि निशांत के शरीर पर चोटों के निशान थे। उसने आरोप लगाया कि निशांत के ससुरालजनों ने एक साजिश के तहत निशांत की हत्या की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस इस मामले में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS