Kaithal में ऑनर किलिंग : प्रेम प्रसंग के चलते बेटी की गला दबाकर की हत्या

- पुलिस ने बेटी की हत्या करने के मामले में पिता सहित 3 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
- नाबालिग लड़की दूसरे गांव के अनुसूचित जाति के युवक के साथ हो गई थी फरार
Kaithal : पूंडरी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। मामले में पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग किसी दूसरे गांव के अनुसूचित जाति के युवक के साथ घर से फरार हो गई थी। इससे पिता खफा। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पूंडरी के सुरक्षा एजेंट परमजीत ने बताया कि वह युवती के गांव में 22 सितंबर को मौजूद था। उसे गुप्त सूचना मिली कि 12 अगस्त को नाबालिग अपने घर से दूसरे गांव के एक युवक साथ घर से फरार हो गई। इसके बाद नाबालिग के पिता ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। 13 अगस्त को युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसी दिन से नाबालिग अपने माता-पिता के साथ गांव में रह रही थी। युवती के पिता को इस बात से शर्मिंदगी हुई कि उसकी लड़की अनुसूचित जाति के युवक के साथ घर से फरार हो गई। इससे वह समाज में स्वयं को अपमानित महसूस कर रहा था। इस कारण रात को अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव खुर्द-बुर्द करने की नीयत से गांव के शमशान घाट में जलाकर दाह संस्कार कर दिया।
बताया जा रहा है कि नाबालिग के पिता का दो अन्य लोगों ने भी साथ दिया। पूंडरी थाना के जांच अधिकारी राज कुमार ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 15 सितंबर को पूंडरी क्षेत्र के गांव बालू में भी ऑनर किलिंग का मामला सामने आया था। यहां पर माता-पिता ने मिलकर अपनी ही बेटी की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी थी जबकि आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था। मामले में पुलिस द्वारा आरोपिता माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : साइप्रस भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS