Kaithal में ऑनर किलिंग : प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों ने युवती की हत्या कर किया अंतिम संस्कार

- प्रेमी युवक लापता, पुलिस ने डाला गांव बालू में डेरा
- ऑनर किलिंग के बाद गांव में छाया सन्नाटा
Kaithal : गांव बालू में प्रेम प्रसंग के चलते ऑनर किलिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। परिजनों ने युवती की हत्या कर शव का आनन फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया तथा प्रेमी युवक लापता बताया जा रहा है। कलायत पुलिस ने थाना के सुरक्षा एजेंट इएचसी सुरेश कुमार की शिकायत पर गांव बालू की युवती के पिता सुरेश कुमार, माता बाला देवी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले में डीएसपी सज्जन सिंह व कलायत पुलिस ने गांव में डेरा डाल लिया है।
सुरेश कुमार ने बताया कि बालू गांव की एक युवती का हिसार के गांव खेड़ी चौपटा के युवक रोहित के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले में रोहित भी 14 सितंबर से लापता बताया जा है। युवती ने 14 सितंबर को प्रेमी रोहित को अपने घर बुलाया था। रोहित बाइक पर सवार होकर दोपहर के समय गांव बालू पहुंचा। युवती रोहित के साथ जाना चाहती थी, लेकिन युवती के परिजनों को यह मंजूर नहीं था। परिजनों ने रोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद युवक की बाइक गांव में ही पड़ी मिली तथा युवक लापता बताया जा रहा है। उसी दिन युवती की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार को युवक के लापता होने का केस दर्ज हुआ तो पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली कि युवती की हत्या कर दी गई है।
14 सितंबर से लापता है प्रेमी युवक
युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही अनुसूचित जाति से संबंध रखते थे। पहले भी युवती और युवक आपस में मिल चुके थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजन इससे राजी नहीं थे। 14 सितंबर को दोनों ने घर से भागने की तैयारी की थी। इसका पता युवती के परिजनों ने चल गया। वहीं दूसरी ओर युवक रोहित की मां डिंपल देवी की शिकायत पर कलायत थाना में युवक के लापता होने का केस दर्ज हुआ। डिपंल ने बताया कि उसके बेटे ने वारदात के बाद उसे फोन करके घटना के बारे में अवगत करवाया था। युवक की बाइक भी छीन ली गई थी। उसके बाद से ही रोहित से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
पुलिस ने डाला गांव में डेरा
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी कलायत सज्जन सिंह, कलायत थाना और सीआइए की टीम ने गांव में डेरा डाल लिया। रात भर पुलिस की टीम ने स्वजनों से पूछताछ की। मामले को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है। ऑनर किलिंग का यह मामला गांव में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। शनिवार को भी पुलिस की टीम गांव में पहुंच गई थी। पुलिस ने युवती की चिता से सैंपल भी लिए हैं। मामला गंभीर होने के कारण कोई भी ग्रामीण इसे लेकर कुछ भी बात करने से कन्नी काट रहा है।
हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस कर रही जांच
डीएसपी कलायत सज्जन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को रोहित की मां डिंपल निवासी खेड़ी चोपटा हिसार ने उसके बेटे के लापता होने की शिकायत दी थी। मामले की जांच की गई तो पता लगा कि युवक गांव बालू में किसी युवती से मिलने आया था। युवती के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि युवती की करंट लगने से मौत हो गई तथा युवक भाग गया था। पुलिस ने युवती के माता-पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - Karnal : 2 दिन पहले लापता युवक का यमुना नगर में मिला शव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS