करनाल में ऑनर किलिंग : प्रेम प्रसंग में युवक-युवती की हत्या, युवती के परिजनों सहित सरपंच पर केस

हरिभूमि न्यूज : करनाल
गांव अमूपुर निवासी एक 26 वर्षीय युवक की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव तीन दिन पहले सोनीपत के गांव खरखोद के पास नहर से मिला था। जिसकी शुक्रवार को गांव अमूपुर निवासी रिक्की के रूप में शिनाख्त हुई। वहीं शनिवार को गांव के लोगों ने सदर थाना में पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर दिया। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और रिक्की के शव का संस्कार गांव में किया गया। वहीं पुलिस ने गांव चमार खेडा के सरंपच सहित परिवार के 7 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तालश शुरू कर दी है। गौरतलब कि बीती 19 जून से रिक्की घर से लापता था। जिसकी परिजनों द्वारा गुमशुदगी शिकायत निसिंग थाना में दे रखी थी। परिजनों का आरोप है कि लड़की के बुलाने पर वह गांव में गया था। जहां पहले से लड़की के भाई व अन्य युवक उसकी ताक में बैठे थे जैसे ही रिक्की गांव में पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की गई। उसके बाद उनके बेटे को मार कर उसके हाथ पांव उसे नहर में फेंक दिया।
20 जून को लड़की की हत्या की थी
संजय ने बताया कि 19 जून को उनका बेटा रिक्की गांव चमार खेड़ा में लड़की से मिलने गया था। जहां उसके बेटे को किडनेप किया और उसके साथ मारपीट की । वहीं 20 जून को उन्होंने लड़की की भी हत्या कर उसे फंदे पर लटका दिया और कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। जबकि रिक्की को तीन से चार दिन हत्या करकेे उसके हाथ पांव बांध कर उसके नहर में फेंक दिया। रिक्की के शव को जब नहर निकाला गया तो रिक्की का सिर पूरी तरह फटा हुआ था और उसके दोनों हाथ पांव बांध रखे थे।
लड़की का पिता शादी के लिए था राजी
रिक्की के परिजन साहिल ने बताया कि लड़की का पिता दोनों की शादी के लिए तैयार था लेकिन लड़की का बड़ा भाई इस रिश्ते से खुश नहीं था। जिसके चलते लड़की के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी। वहीं सहिल ने बताया कि रिक्की और लड़की के बीच करीब 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पहले लड़की का पिता निसिंग आया था और वह इस रिश्ते के लिए राजी था लड़की के पिता ने कहा था कि लड़की का भाई इस रिश्ते से राजी नहीं है उसे भी मना लेेगें। रिश्ते 19 जून को घर से गया था। इस दौरान उसने अपने दोस्त को फोन पर बताया था कि उसके पास लड़की का फोन आया है वह उसे गांव में बुला रही है। उसके बाद वह गांव चमार खेड़ा में मिलने के लिए गया लेकिन उसके बाद वापिस नहीं है।
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे प्रर्दशन
मृतक रिक्की के परिजनों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर लेती तब तक वह शव का संस्कार नहीं करेंगे और शहर में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। फिलहाल डेडबॉडी को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि मृतक रिक्की के पिता की शिकायत के आधार पर गांव चमार खेड़ा के सरपंच सहित लड़की पक्ष के सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की हर पहलु पर जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS