सोनीपत में ऑनर किलिंग : 13 साल की लड़की की गला दबाकर हत्या, गांव के ही लड़के के साथ था प्रेम संबंध, पिता हिरासत में

सोनीपत : सदर थाना क्षेत्र के गांव में इज्जत के नाम पर 13 साल की किशोरी की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। एसपी सुरक्षा शाखा में सदर थाना क्षेत्र में नियुक्त एसए (सुरक्षा एजेंट) को मामले का पता लगा तो सदर थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। जिसमें गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामले में एसके बयान पर किशोरी के पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधिकारी संदीप कुमार ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह बुधवार को वह सदर थाना क्षेत्र के गांव में पहुंचा तो उन्हें सूचना मिली कि गांव के व्यक्ति ने अपनी 13 साल की बेटी की हत्या कर दी है। उन्होंने मामला संदिग्ध होने पर तुरंत सदर थाना पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गांव में पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का बुधवार दोपहर को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। जिसमें गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। जिस पर पुलिस ने किशोरी के पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि किशोरी के गांव के ही लडक़े संग प्रेम संबंध थे। जिसके बारे में उसके पिता को पता लग गया था। पिता ने चरित्र के संदेह के चलते बेटी की हत्या कर दी। वारदात को मान-सम्मान के नाम पर अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में गहनता से जांच जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS