सोनीपत में ऑनर किलिंग : पड़ोसी से प्रेम-विवाह करने वाली बेटी की परिजनों ने गला दबाकर की हत्या, मेरठ गंगनहर में फेंका शव

सोनीपत में ऑनर किलिंग : पड़ोसी से प्रेम-विवाह करने वाली बेटी की परिजनों ने गला दबाकर की हत्या, मेरठ गंगनहर में फेंका शव
X
युवती की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें युवती ने कुछ होने पर अपने पिता व उसके दोस्तों को जिम्मेदार होने की बात कह रही है। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

राई थाना क्षेत्र में बेटी के प्रेम-विवाह से परेशान होकर उसकी चुनरी से गला दबाकर हत्या करने व शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए गंगनहर में ले जाकर फेंक दिया। युवती ने अपने पड़ोसी से प्रेम-विवाह किया था। पुलिस ने आरोपित पिता सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर भेजा है। वहीं युवती की एक वीडियो भी सामने आई है। जिसमें युवती कुछ होने पर अपने पिता व उसके दोस्तों को जिम्मेदार होने की बात कह रही है।

गांव मुकिनपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 24 नवंबर 2020 को गांव की 18 वर्षीय युवती से यूपी के मेरठ में आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था। उन्होंने इस शादी को कोर्ट में रजिस्टर्ड भी कराया था। शादी के दो दिन बाद ही 26 नवंबर, 2020 को युवती वापस अपने घर आ गई थी। उसके बाद युवती का परिवार रोहतक में जाकर रहने लगा था। युवती 3 जून को फिर से अपने पति के पास चली गई थी। बाद में 6 जुलाई को उसके पिता ने अपने जन्मदिन के बहाने अपने पास बुलाया था। वह अपनी पत्नी को लेकर राई थाना के गेट पर आ गया था। उसकी पत्नी ने एक वीडियो बनाकर उसे दिया था कि उसे कुछ होने पर उसका पिता व उनके दोस्त जिम्मेदार होंगे। राई थाने के बाहर से वह अपने पिता के साथ कार में बैठकर चली गई थी। उसके बाद उसे उसका कोई सुराग नहीं लगा। व्यक्ति ने 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी थी। जिस पर राई थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच करते हुए युवती के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

मिठा बोलकर घर बुलाया, उसके बाद कर दी थी हत्या

उसके पिता ने अपने रिश्तेदार (बुआ के पौत्र) के साथ 6 जुलाई को ही बेटी की हत्या करना कबूल किया है। आरोपित ने बताया है कि उन्होंने बेटी को गांव के व्यक्ति से दूर रहने को कहा था। जब वह नहीं मानी तो उसने अपने रिश्तेदार को बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी। उन्होंने कार के अंदर खेड़ी दमकन के पास बेटी की हत्या कर दी थी। उसके बाद वह शव को लेकर मेरठ स्थित गंगनहर में गए थे। जहां उसके शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने मामले के खुलासे के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाने के साथ दूसरे आरोपित को गिरफ्तार करेगी। साथ ही अन्य की संलिप्तता का भी पता लगाया जाएगा।

Tags

Next Story