ट्रैक्टर खिंचवाने पर हुड्डा ने मांगी माफी, नोटिस पर महिला आयोग को दिया यह जवाब

चंडीगढ़। हरियाणा राज्य महिला आयोग की ओर से भेजे दूसरे नोटिस के जवाब में नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घटनाक्रम के लिए खेद जाहिर कर दिया है। आयोग ने पूर्व सीएम द्वारा दिए गए पहले नोटिस के जवाब को पूरी तरह से सियासी जवाब व असंतोषजनक बताते हुए बिना शर्त माफी के लिए कहा था। जिसके बाद में हुड्डा ने पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी मंशा साफ करते हुए मामले में खेद व्यक्त कर दिया है। जिसके बाद में राज्य महिला आयोग ने इस शिकायत को फाइल कर दिया है।
यहां बता दें कि हरियाणा राज्य महिला आयोग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च पर हरियाणा विधानसभा परिसर चंडीगढ़ के बाहर प्रदर्शन व ट्रैक्टर मार्च के दौरान महिला विधायक से ट्रैक्टर खिंचवाने को लेकर चिंता जाहिर करते हुए नेता विपक्ष व पूर्व सीएम को नोटिस भेज दिया था। 11 मार्च को पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया और 3 दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा गया l जिसके जवाब में 15 मार्च को हुड्डा ने नोटिस का जवाब आयोग में भेज दिया था l
आयोग की ओर से कार्यवाहक अध्यक्ष ने हुड्डा के स्पष्टीकरण से राज्य महिला आयोग पूर्ण रूप से असहमत जाहिर की थी। साथ ही दूसरे नोटिस में साफ कर दिया था कि उनका जवाब पूरी तरह निराशाजनक है, क्योंकि उसमें आयोग द्वारा भेजे पहले स्पष्टीकरण नोटिस से संबंधित किसी भी सत्य पर पूर्णरूपेण कोई बात स्पष्ट नहीं की गई और ना ही स्पष्ट रूप से कानून और राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2012 के तहत जो स्पष्टीकरण उनसे मांगे गए थे उन्हें गलत ढंग से रखा गया था l राज्य महिला आयोग की कार्यशैली पर अन्य प्रकार के अशोभनीय आरोप भी सरकार, कानून व्यवस्था, हरियाणा में महिला उत्पीड़न की स्थिति पर अवांछित सन्दर्भ में टिप्पणी की गई थी l
राज्य महिला आयोग उनके पुरुष अंधराष्ट्रीवादी दृष्टिकोण से अपनाए रवैये से बेहद निराश और आहत हुआ l आयोग ने राजनीतिक व्यक्तित्व, पृष्ठभूमि एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा जैसे सर्वोच्च पदों पर आसीन रहे ऐसे व्यक्ति को दूसरा मौका दिया था। जिसमें आयोग की ओऱ से तथ्यों, सन्दर्भों, टिप्पणियों, आरोपों का आक्षेप करते हुए, उनसे पुनः कानून के दायरे में सीमित रहकर बात रखने का एक और मौका, अपने दूसरे स्पष्टीकरण के निर्देश जारी कर दिए थे।
दूसरे नोटिस के जवाब में18 मार्च को राज्य महिला आयोग को पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें हुड्डा ने स्पष्ट रुप से अपनी मुख्य बातें रखी। इसमें बतायाा गया कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर एक संकेतात्मक विरोध था l उनकी कोई भी मंशा महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। महिला विधायक अपने उत्साह में योगदान दे रहीं थी। खटक को ट्रैक्टर से हटने के लिए भी कईं बार कहा गया था। हुड्डा ने महिला विधायकों को हरियाणा राज्य महिला आयोग में भेजे दूसरे स्पष्टीकरण में साफ कर दिया है कि इस प्रदर्शन सेकिसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो, उसके लिए खेद प्रकट करते हैं l खेद प्रकट कर देने के बाद में आयोग की ओर से संतोष जाहिर करते हुए शिकायत को दफ्तर दाखिल करने का आदेश दिया है। राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने 19 मार्च 2021 को सभी पहलुओं को देखते हुए व खेद व्यक्त कर दिए जाने के बाद में मामला दफ्तर दाखिल करने की पुष्टि की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS