रोहतक : पूर्व सीएम हुुड्डा के घर के पास होटल में गुंडागर्दी, 25-30 युवकों ने जमकर की तोड़फोड़, सौ मीटर दूर है पुलिस चौकी

हरिभूमि न्यूज. रोहतक
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुुड्डा और मॉडल टाऊन पुुलिस चौकी से महम सौ मीटर की दूरी पर बुंधवार की रात करीबन 25 से 30 युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की। मुंह पर नकाब बांधे युवको ने इबोला होटल के मालिक, स्टाफ से लाठी डंडों से मारपीट की। इतना ही नहीं होटल में घुसकर करीबन 15 लाख का सामान तोड़ दिया। इसके अलावा नीचे स्थित एक और होटल और बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ की गई। वारदात की वजह से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित आराम से चले गए। पुलिस ने कई नामजद युवकों पर केस दर्जकर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है। आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
मामले के अनुसार, लोकेश गुलिया निवासी मॉडल टाउन ने बताया कि दिल्ली रोड पर मेडिकल मोड़ के पास इबोला नाम से होटल चलाता है। होटल की देखभाल उसका साथी गौरव कत्याल निवासी सलारा मोहल्ला करता है। होटल में ग्रंथ निवासी काठमंडी, तुषार बल्हारा निवासी एकता कालोनी, विवेक निवासी काठमंडी, स्वतेश दहिया, अंकित और उसके साथियों ने एक जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया था। करीब 5 बजे ग्रंथ व उसके साथियों द्वारा पार्टी का आयोजन करते समय वह अन्य ग्राहकों पर टिप्पणी करने लगे। जब उन्होंने और स्टाफ ने ऐसा करने से रोका तो उन्होंने देख लेने की धमकी दी और चले गए।
इसके बाद रात को ग्रन्थ, अनुुज, तुषार, विवके, स्वतेश, अंकित, साहिल समेत 25 युवक हाथों में लकड़ी के डंडे, राॅड, सलाईगर लिए हुए आए और बार के अंदर घुसते ही तोड़फोड़ करनी शुरू कर दिया। गौरव ने रोकने का प्रयास किया तो उसके सिर पर चोट मार दी। इसके अलावा कृष्ण समेत अन्य स्टाफ के साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी। होटल के एलईडी, प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर, लेपटॉप, शीशे, क्रॉकरी, डीवीआर समेत अन्य सामान तोड़फोड़ दिया। जिसकी कीमत 12 लाख से अधिक है। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए।
आस्था होटल में भी तोड़फोड़
बार के नीचे स्थित आस्था बिल्डिंग में भी तोड़फोड़ कर कम्प्यूटर व शीशे तोड़ दिए। उन्होंने सड़क पर खड़ी उसकी गाड़ी भी तोड़ दी।
आरोपितों की तलाश जारी
शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया गया है। तोड़फोड़ के अलावा दो लोगों को चोटें मारकर घायल किया गया है। केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। -निकेश कुमार, चौकी प्रभारी मॉडल टाउन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS