Sonipat में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी : कार सवार पति-पत्नी को पीटते हुए रोड पर घसीटा

- दंपत्ति के साथ मार पिटाई व घसटने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत, कहासुनी की बात कहकर पुलिस ने झाड़ा पल्ला
Sonipat : नेशनल हाइवे नंबर 44 स्थित भिगान टोल प्लाजा पर कार सवार दंपत्ति के साथ टोल कर्मियों ने मारपीट करते हुए उन्हें रोड पर घसीटा। दंपत्ति के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैला हुआ है। वीडियो में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी साफ देखने को मिल रही है। इसमें टोल कर्मी दंपत्ति को लात घूसे व डंडे मार रहे है। वहीं, पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस को भी कोई शिकायत नहीं दी है, जिसके कारण पुलिस ने भी मामूली कहासुनी कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
जानकारी अनुसार मुरथल टोल प्लाजा पर गलत दिशा से एक कार टोल पर चलकर आ रही थी, जिसके बाद टोल कर्मियों व कार सवार व्यक्ति के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों के बाद बात इतनी बढ़ गई कि टोल कर्मियों ने कार चालक को नीचे उताकर उसकी जमकर धुनाई कर डाली। टोल कर्मियों ने कार में सवार महिला के साथ भी मारपीट करते हुए दोनों को रोड पर घसीटा। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बारे में मुरथल टोल प्लाजा के प्रबंधक दीदार सिंह का कहना है कि कार में सवार व्यक्ति व महिला पति-पत्नी थे। दोनों ने शराब पी रखी थी और गलत दिशा से गाड़ी चला कर आ रहे थे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने टोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की और उनके बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना थाना मुरथल पुलिस को भी थी, लेकिन कार चालक ने अपनी गलती स्वीकार की तो दोनों पक्षों का आपस मे समझौता हो गया। उधर, मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। लेकिन पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS