थाने में पुलिस के साथ गुंडागर्दी : बड़ी थाना में शिकायत फाड़ कर पुलिसकर्मियों से की हाथापाई

थाने में पुलिस के साथ गुंडागर्दी : बड़ी थाना में शिकायत फाड़ कर पुलिसकर्मियों से की हाथापाई
X
बड़ी थाना में शिकायत फाड़ कर पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की गई। इस संबंध में थाना बड़ी पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, शिकायत फाड़ने, सरकारी कर्मियों से मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

Sonipat : बड़ी थाना में शिकायत फाड़ कर पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की गई। इस संबंध में थाना बड़ी पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, शिकायत फाड़ने, सरकारी कर्मियों से मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जांच अधिकारी एएसआई सतीश कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर को बड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से बालिका की गुमशुदगी की शिकायत थाना बड़ी में प्राप्त हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच अधिकारी हवलदार दिनेश ने बालिका की तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच 19 अक्टूबर को गुमशुदा बालिका की तरफ से एक शिकायत थाना बड़ी में प्राप्त हुई। जिसमें बालिका ने बताया कि उसके स्वजन उसे प्रताड़ित करते हैं। जिसके बाद जांच अधिकारी हवलदार दिनेश ने इस शिकायत के बारे में बालिका के स्वजन को फोन पर अवगत करवाया।

इसके बाद बालिका की मां अपने भाई, रिश्तेदार व एक अन्य औरत के साथ थाना में पहुंची और जांच अधिकारी से शिकायत लेकर मोबाइल से फोटो उतारने लगी। जब जांच अधिकारी ने ऐसा करने से मना किया तो बालिका की मां ने तैश में आकर शिकायत को फाड़ दिया और चिल्लाने लगी। जब आवाज सुनकर महिला पुलिस कर्मी एएसआई सीमा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने सीमा व उसके साथ हाथापाई व गाली गालौच किया। इसके बाद बाकी पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करवाया। एएसआई सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर दो नामजद समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Jhajjar : दर्दनाक सड़क हादसे में 2 चचेरे भाईयों की मौत


Tags

Next Story