बहादुरगढ़ में खौफनाक वारदात : भतीजी की शादी में आई रोहतक की बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, खेत में नग्न अवस्था में मिला शव

बहादुरगढ़। गांव आसौदा में अपने भाई की बेटी के विवाह में शिरकत करने आई 73 वर्षीय महिला की रेलवे स्टेशन और घर के बीच गला रेत कर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने पर परिजन सकते में है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात आरोपित के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
रोहतक के गांव मकड़ौली कलां निवासी मूर्ति देवी गत शाम अपने भाई राजवीर की लड़की अन्नू की शादी में शरीक होने के लिए अपने पैतृक गांव आसौदा आई थी। रेलवे स्टेशन पर मूर्ति को लेने के लिए उसके भाई रामफल ने गोविंद को भेज दिया। मूर्ति के साथ उसकी दो पौतियां भी थी। जिन्हें लेकर गोविंद मोटरसाइकिल पर घर की ओर चल दिया। जबकि मूर्ति पैदल ही घर की तरफ चल पड़ी। इस पर रामफल ने अंकित को मूर्ति को लाने के लिए रवाना किया।
लेकिन कुछ ही देर में अंकित घर पर वापस आ गया कि बुआ मूर्ति रास्ते में कहीं नहीं मिली मिली। इस पर उन्होंने मूर्ति की तलाश शुरू कर दी। तलाशी के दौरान रेलवे स्टेशन से आईटीआई की तरफ जाने वाले रास्ते में खेतों में बने एक कमरे में मूर्ति देवी की लाश पड़ी मिली। गला रेत कर उसकी हत्या की गई थी। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। उसके कपड़े भी फाड़ रखे थे। नग्न अवस्था में मूर्ति की लाश देखकर पूरे परिवार को सदमा लगा। वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही आसोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए। इसके अलावा शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS