झज्जर में भीषण हादसा : मोटरसाइकिल जुगाड़ वाहन को कार ने मारी टक्कर, युवती सहित 3 की मौत, 10 लोग घायल

झज्जर में भीषण हादसा : मोटरसाइकिल जुगाड़ वाहन को कार ने मारी टक्कर, युवती सहित 3 की मौत, 10 लोग घायल
X
गुढ़ा निवासी नवीन पुत्र सुमेर ने अपने खेतों में धान की कटाई के लिए प्रवासी मजदूर लगाए हुए थे। धान कटाई के कार्य उपरांत जब वह मजूदरों को मोटरसाइकिल के पीछे बनाए गए ट्रालीनुमा जुगाड़ पर वापिस घर छोड़ने जा रहा था।

हरिभूमि न्यूज : झज्जर

झज्जर में बृहस्पतिवार देर शाम बेरी मार्ग पर रेलवे फाटक के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुढ़ा निवासी नवीन पुत्र सुमेर ने अपने खेतों में धान की कटाई के लिए प्रवासी मजदूर लगाए हुए थे। प्रवासी मजदूरों में रोहताश, रीना, रेखा, भीकम, बिजेंद्र, ओमबीर, भूपेंद्र, कपिल, सन्नी, गौरव शामिल थे। धान कटाई के कार्य उपरांत जब वह मजूदरों को मोटरसाइकिल के पीछे बनाए गए ट्रालीनुमा जुगाड़ पर वापिस घर छोड़ने जा रहा था तो बेरी रोड पर रेलवे फाटक के नजदीक सामने से तेज गति से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल ट्राली सहित सड़क से नीचे बने गड्ढ़ों में जा गिरी वहीं कार भी रोड से उतर कर क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों द्वारा एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सभी घायलों को स्थानीय नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवती सहित तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान नवीन, रूपा व भीकम के तौर पर हुई है। इसके अलावा सभी मजदूरों को गंभीर चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई कर दिया गया। दुर्घटना के बाद सिटी एसएचओ शेर सिंह भी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। यहां से जानकारी के बाद उन्होंने घटनास्थल का मौका-मुआयना भी किया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दस लोग घायल हो गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story