Karnal में भीषण हादसा : कार से कुचलने पर 2 दोस्तों की मौत

Karnal में भीषण हादसा : कार से कुचलने पर 2 दोस्तों की मौत
X
  • हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने असंध-कैथल रोड पर लगाया जाम
  • ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया कार चालक को बचाने का आरोप

Karnal : असंध-कैथल रोड पर भीषण सड़क हादसे में दो युवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। कार से कुचले जाने पर दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वहीं, मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुए रोड को जाम कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, जिसके कारण पुलिस के साथ परिजनों की तीखी नोकझोंक भी हुई। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर कार चालक को बचाने का आरोप भी लगाया।

जानकारी अनुसार असंध के रंगरूठी गांव निवासी रिंकू अपने दोस्त कृष्ण के साथ बाइक पर रविवार रात को अपने एक रिश्तेदार के यहां गया था। रिश्तेदार के घर से दोनों रात करीब दस बजे बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक सवार दोनों युवक जैसे ही असंध और कैथल रोड पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तो तेज ररफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक घसीटते हुए काफी दूर जाकर गिरे। हादसे के दौरान कार और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, दोनों युवक लहूलुहान हालत में मौके पर ही पड़े रहे और दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं, मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और असंध-कैथल रोड पर जाम लगा दिया। उन्होंने हंगामा करते हुए पुलिस पर नाराजगी जताई और कार चालक को बचाने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि घटनास्थल पर कार के स्पेयर पार्ट्स पड़े हुए थे, जो गायब कर दिए गए। पुलिस को कार चालक का पता है, लेकिन उसको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। इसके बाद असंध थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया, जिसके बाद मृतकों के परिजन माने और जाम खोल दिया।

यह भी पढ़ें - Maharaja Agrasen Jayanti : एक ईंट एक रुपया के सिद्धांत पर समाज को किया जाएगा एकजुट

Tags

Next Story