कुरुक्षेत्र में भीषण हादसा : ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में 4 श्रद्धालुओं की मौत और 7 घायल, 2 की हालत गंभीर

कुरुक्षेत्र । हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में जीटी रोड पर गांव खानपुर कोलिया के पास शनिवार देर रात एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए एलेनजेपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। मृतकों के शवों को एलएनजेपी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। शनिवार रात्रि करीब 10:15 बजे वाल्मीकि समाज के श्रद्धालु एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर गांव पिंडारसी जिला कुरुक्षेत्र से गांव हबाना शाहाबाद में वाल्मीकि सत्संग के लिए चले थे।
जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली जीटी रोड पर गांव खानपुर कोलियों के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें शिवानी पुत्री बलवान उम्र करीब 20 साल गांव निगदु जिला करनाल, अंजलि पुत्री प्रीतम निवासी गांव पिंडारसी, इसरो पत्नी रामदिया वासी गांव सोलू माजरा जिला कैथल, बोहती देवी पत्नी पाला राम वासी गांव पिंडारसी की मौके पर ही मृत्यु हो गई व 7 अन्य श्रद्धालु घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में लाकर दाखिल करवाया गया, जिनमें से 2 घायलों की हालत गंभीर होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ का रेफर किया गया है।
मृतक
1.बोहती देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी पालाराम वासी गांव पिण्डारसी
2. अंजली देवी उम्र करीब 14 वर्ष पुत्री प्रीतम वासी पिण्डारसी
3. ईशरों देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी रामदिया वासी सोलू माजरा
4. शिवानी उम्र 19 वर्ष पुत्री बलवान वासी निगदू
घायल जो पीजीआई चंडीगढ़ रेफर
1:जसबीर उम्र 32 वर्ष पुत्र रमेश वासी भैंसी माजरा
2: लीला देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी जिले सिंह वासी गांव पिण्डारसी
एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल
1: सलमा उम्र 36 वर्ष पत्नी संदीप वासी गांव पिंडारसी
2: कला देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी रमेश वासी भैंसी माजरा
3: तुषार उम्र 8 वर्ष पुत्र जसबीर वासी गांव भैंसी माजरा
4: शकुंतला उम्र 55 वर्ष पत्नी सोमाराम गांव पिंडारसी
5: कमलेश उम्र 65 वर्ष पत्नी जगीरा वासी गांव सोलू माजरा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS